Rashmika Mandanna Qualification: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक हर किसी को अपनी अदाओं का कायल बनाने वाली रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश के तौर पर जाना जाता है। रश्मिका मंदाना ने अपनी खूबसूरती, अपनी अदाओं, अपनी निगाहो से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खूबसूरती और अभिनय की यह क्वीन पढ़ाई के मामले में भी हमेशा टॉप पर रही है। रश्मिका को ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल देना गलत नहीं होगा। ऐसे में आइए हम आपको इनके ब्रेन का हुनर यानी यह बताते हैं कि रश्मिका मंदाना कितनी पढ़ी लिखी है? उनके पास कौन-कौन सी डिग्री है?
पढ़ाई में अव्वल है रश्मिका मंदाना
नेशनल क्रश के तौर पर जानी जाने वाली रश्मिका मंदाना को आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए कभी कोई ऑडिशन नहीं दिया था। रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था। रश्मिका के अलावा उनके माता-पिता की एक और संतान है। दोनों बहनों में रश्मिका अपने माता-पिता की लाडली है। ऐसे में बचपन से ही माता-पिता ने उनकी हर ख्वाहिश को पूरा किया है। वही जिंदगी ने भी उन्हें खुशियां झोली भर भर कर दी है।
रश्मिका के पास है कौन-कौन सी डिग्री
रश्मिका को बचपन से ही अभिनय का शौक था, लेकिन पढ़ाई-लिखाई को भी उन्होंने कभी दूसरे नंबर पर नहीं रखा और यही वजह रही कि वह हमेशा पढ़ाई में अव्वल नंबर लाकर टॉप करती रही है। रश्मिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कोडागु के कुर्ग पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद रश्मिका ने टेलीविजन ऐड्स एंड मॉडलिंग इवेंट में काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी थी। रश्मिका ने मैसूर के इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स में प्री यूनिवर्सिटी कोर्स में एडमिशन लिया और आगे की पढ़ाई जारी रखी।
इसके बाद रश्मिका ने बेंगलुरु के रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में एडमिशन लिया और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की कॉलेज में रश्मिका ने साइकोलॉजी इंग्लिश लिटरेचर और जर्नलिज्म की डिग्रियां हासिल की है।
रश्मिका मंदाना का फिल्मी करियर
बात रश्मिका मंदाना के फिल्मी करियर की करें तो बता दें कि नेशनल लेवल के एक कंपटीशन को जीतने के बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। दरअसल जब रश्मिका ने यह नेशनल लेवल कंपटीशन जीता तो उनकी तस्वीरें अखबार में छपी, जिसे देखते ही कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में साइन करने का मन बना लिया। उन्हें कांटेक्ट किया गया और डायरेक्ट फिल्म का ऑफर मिल गया। इसके बाद रश्मिका साल 2016 में पहली बार ‘किरिक पार्टी’ फिल्म से इंडस्ट्री में अभिनय करती नजर आई।
साल 2016 के बाद रश्मिका को बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर मिले। साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा में निभाए गए श्रीवल्ली किरदार से उन्होंने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल की। वहीं इस साल रश्मिका मंदाना गुडबाय फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। रश्मिका मंदाना के पास अपकमिंग फिल्मों के तौर पर कई प्रोजेक्ट है।