Nandish Singh Sandhu Nrother Death: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले उतरन टीवी सीरियल फेम नंदीश संधू के भाई ओंकार संधू का 28 अप्रैल को निधन हो गया है। बता दे नंदीश संधू ने अपने भाई ओंकार संधू के निधन की खबर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की है। इस खबर से संधू परिवार को गहरा सदमा लगा है। इस पोस्ट के साथ नंदीश संधू ने अपने भाई की एक तस्वीर को भी साझा किया है, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि बेहद कम उम्र में ओंकार संधू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दे ओंकार संधू कैंसर से जूझ रहे थे। लंबी जंग लगते हुए आखिरकार वह 28 अप्रैल को ये लड़ाई हार गए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
नंदीश संधू के भाई ओंकार संधू का निधन
उतरन सीरियल से हर घर में अपनी पहचान खड़ी करने वाले नंदिश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस के साथ अपना दुख बांटा है। उन्होंने बताया है कि उनके भाई ओंकार संधू अब नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने ओंकार संधू की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर को भी साझा किया है।
View this post on Instagram
एक्टर ने अपने इस इमोशनल पोस्ट में भाई को याद करते हुए लिखा- इस तरह तुम हमेशा याद किए जाओगे, मेरी जान… हमेशा हंसते रहे दुनिया में खुशियां लुटाते रहे… हमारी जिंदगीयों को छूते रहें… तुम एक फाइटर हो, चलो फिर मिलेंगे कभी दुनिया के उस पार तुमने हम सभी को लड़ना सिखाया है… आखिर तक वह भी बड़ी सी स्माइल के साथ।
ओंकार संधू के निधन से टूटा परिवार
बेहद कम उम्र में ओंकार संधू के निधन से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है। वही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी इस बात से सदमे में है। भारती सिंह से लेकर अंकिता लोखंडे तक सभी ने परिवार को इस मुश्किल घड़ी में एक साथ रहने ।और इस गहरे सदमे से लड़ने के लिए हिम्मत दी है।