Rani Mukherjee Life Story: बंगाली बाला से बॉलीवुड ब्यूटी बनी रानी मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्वीन का टाइटल अपने नाम किया है। अपनी खूबसूरती और अपनी दमदार अदाकारी से रानी मुखर्जी ने लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में रानी मुखर्जी का बॉलीवुड सफर जितना बुलंदियों पर रहा है, उनकी निजी जिंदगी उतना ही विवादों के घेरे में घिरी है। रानी मुखर्जी ने साल 2014 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली थी, जहां आदित्य चोपड़ा की दूसरी शादी थी, तो वही रानी मुखर्जी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर से धोखा खा चुकी थी। इस लिस्ट में गोविंदा से लेकर अभिषेक तक का नाम शामिल है।
रानी मुखर्जी और गोविंदा
गोविंदा के साथ रानी मुखर्जी की जोड़ी हद कर दी आपने में सबसे ज्यादा पसंद की गई। इस दौरान जब दोनों सेट पर मिले तो दोनों की केमिस्ट्री सिर्फ लोगों को ही पसंद नहीं आई, बल्कि रियल लाइफ में भी यह काफी करीब आ गए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद रानी मुखर्जी और गोविंदा एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। हालांकि गोविंदा शादीशुदा थे ऐसे में यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक एक बार गोविंदा को रानी के साथ उनके घर पर रंगे हाथों पकड़ा गया था। इस दौरान रानी मुखर्जी नाइट ड्रेस में थी और इसी खुलासे के साथ यह रिश्ता टूट गया।
हालांकि यह भी खबरें रही कि गोविंदा ने रानी को बेहद महंगे तोहफे दिए थे। गोविंदा रानी के अफेयर्स का जब खुलासा हुआ तो उनकी पत्नी सुनीता घर छोड़कर चली गई थी। ऐसे में गोविंदा सुनीता को तलाक देकर रानी मुखर्जी संग घर बसाने का उनका कोई प्लान नहीं था और ना ही वह उसके लिए तैयार थे। यही वजह थी कि यह रिश्ता टूट गया।
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन
इसके बाद रानी मुखर्जी का दिल बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन दिनों अपने डेब्यू को लेकर स्ट्रगल कर रहे अभिषेक बच्चन पर आया। दोनों फिल्म युवा, बंटी और बबली में एक साथ दिखाई दिए। ऑनस्क्रीन रोमांस के साथ दोनों के ऑफस्क्रीन अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए। हालांकि जया बच्चन रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के अफेयर की खबरों से बिल्कुल भी खुशी नहीं थी। वह रानी को कभी भी अपनी बहू बनाने को तैयार नहीं थी, लेकिन रानी बहु के तौर पर अमिताभ बच्चन की पहली पसंद थी।
दरअसल जया बच्चन को लगता था कि रानी काफी ऐरॉगेंट और लाउड है। ऐसे में उन्होंने साफ तौर पर अभिषेक और रानी के रिश्ते को नकार दिया और इसी के साथ रानी और अभिषेक अलग हो गए। इसके साथ ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई।
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा
इसके बाद रानी मुखर्जी ने साल 2014 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। आज आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की एक बेटी है, जिसका नाम आदिरा है। रानी अपनी बच्ची संग बेहद हैप्पी लाइफ इंजॉय कर रही है और साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्मों के शूट में भी बिजी हैं।