भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani chatterjee) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है, उनकी एक अपकमिंग फिल्म आनेवाली है। उनकी पाइपलाइन में एक के बाद एक फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिसकी शूटिंग में इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं। लगातार काम मे व्यस्त रहने के चलते वे अपने फिटनेस पर भी ध्यान नहीं दे पा रही हैं। अब उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रही है। तस्वीर में वे हल्दी की रस्म अदा करते हुए नज़र आ रही हैं।
सामने आई हल्दी सेरेमनी की फोटोज
आपको बता दें कि रानी चटर्जी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी की रस्म अदा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरे साझा की है। उनकी यह तस्वीरे सामने आते ही कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई है। लोग उनसे लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या वे सच में शादी कर रही हैं?
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा, ‘पता नहीं कब सची में मौका मिलेगा देखने का.’ सामने आई तस्वीर मे रानी पीली साड़ी के साथ चेहरे पर हल्दी लगाए हुए नज़र आ रही हैं। उन्हें तस्वीर मे हल्दी की रस्म पूरा करते हुए देखा जा सकता है। फोटो पोस्ट होने के महज कुछ ही घंटो के अंदर उनके फोटो के साढ़े हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा….
रानी ने इस फोटोज को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘अपेक्षा vs सच्चाई, हल्दी लगाने के बाद… हल्दी है लगने वाली ‘दुल्हा नाची गली गली’ के सेट पर ’। दरअसल रानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुल्हा नाची गली गली’ (Dulha Nachi Gali gali) की शूटिंग में व्यस्त है। यह तस्वीरे शूटिंग के सेट से ही साझा की गई है। गौरतलब है कि 6 माह पूर्व ही अभिनेत्री का अपने बॉयफ्रेंड मनदीप बामरा से ब्रेकअप हो गया था।
फिलहाल रानी चटर्जी फिल्मो की शूटिंग मे व्यस्त हैं, और वे जल्द ही महिला प्रधान मूवी ‘भाभी मां’ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसका फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है, जिसमें वे ‘बाहुबली’ की शिवगामी के किरदार की तरह नज़र आईं थीं। इसके अलावा उनके बारे मे नई खबर यह भी है कि हाल ही में उन्होंने नई मर्सिडीज खरीदी थीं, जिसकी तस्वीरें भी वे इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।