रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकाराओं में से एक है। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी लोगों को उनका दीवाना बनाती है। हालांकि कई बार कैमरे के सामने उनके बोल्ड सीन (Rani ChatterjeeBold Scene) देखकर फैंस काफी चौक जाते हैं। वही बीते साल रिलीज हुई रानी चटर्जी ने वेब सीरीज मस्तराम (Rani Chatterjee In Mastram Web Series) में उनके बोल्ड सीन के तड़के ने तहलका मचा दिया था, जिसे देखकर फैंस के पसीने छूट गए थे।
मस्तराम में रानी ने पार की हर हद
रानी चटर्जी ने मस्तराम वेब सीरीज में बोल्ड इंटिमेट सीन देकर सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान रानी चटर्जी के इन दृश्य को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। ऐसे में इस वेब सीरीज को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रानी चटर्जी ने इसमें कैमरे के सामने बोल्डनेस की हर हद पार कर दी थी।
इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी ने चने बेचने वाली एक लड़की की भूमिका निभाई थी। उनका किरदार मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए वह सीरीज में चनिया चोली पहने नजर आई थी। उनके बोल्ड सीन के साथ-साथ उनके इस लुक और अंदाज को भी फैंस ने काफी पसंद किया था।
बस के अंदर हुई थी शूटिंग
मस्तराम वेब सीरीज में रानी चटर्जी के साथ अंशुमन झा ने मुख्य किरदार में भूमिका निभाई थी। दोनों ने वेब सीरीज में भरमार बोल्ड सीन दिए, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए। बता दे दोनों के बोल्ड इंटिमेट सीन को बस के अंदर शूट किया गया था, जो कि उस दौरान काफी चर्चा में रहा। खास बात यह है कि रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज की शूटिंग मनाली की कड़कड़ाती ठंड के बीच की थी।
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने खुद बताया था कि उस समय वहां का तापमान -5 डिग्री था। ऐसे में कपड़े पहन कर जहां शूटिंग करना मुश्किल होता है, मैं ठंड से कांप रही थी और इसके बाद भी फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। बता दें यह वेब सीरीज साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की गई थी। इस वेब सीरीज के बोल्ड कंटेंट की काफी चर्चा भी रही थी।