भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर रानी चटर्जी का बड़ा खुलासा, पवन सिंह, खेसारी और निरहुआ के खोले राज!

Rani Chatterjee on Bhojpuri Industry: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चल रही अंदरूनी कलह हर दिन खबरों के गलियारों में एक नई सुर्खियों के साथ छाई नजर आती है। रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडसट्री की टॉप अदाकारा मानी जाती है। हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan Film) के गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang Song) पर भी बयान दिया था। वही अब रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों के एक साथ काम ना करने की वजह का भी खुलासा किया है। रानी चटर्जी का लेटेस्ट इंटरव्यू इस समय ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि उनके दिए गए बयानों ने हर किसी को चौका भी दिया है।

Rani Chatterjee

क्यों चल रहा है भोजपुरी इंडस्ट्री में कलह

रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों चल रहे जाति विवाद को लेकर भी खुलकर बात की है। रानी ने कहा पहले जो इंडस्ट्री थी वह भोजपुरी इंडस्ट्री थी। आज यह एल्बम इंडस्ट्री हो गई है। इसमें भी यह डिवाइड हो गई है, एक तरफ अब यह सिंह है तो दूसरी तरफ यादव इंडस्ट्री है। बिना नाम लिए रानी चटर्जी ने इस दौरान पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा हमारी जो इंडस्ट्री है उसमें ऐसा कोई जात पात नहीं है। मैं 20 साल से काम कर रही ।हूं यहां पर बहुत बाहर के एक्ट्रेस ने काम किया है। यहां पर मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ जैसे स्टार्स ने भी बहुत काम किया है। मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ। रानी चटर्जी ने आगे कहा लेकिन अब यह इंडस्ट्रीज दो भागों में बांट रही है। एक ने सिंह इंडस्ट्री कर ली है और दूसरे ने यादव इंडस्ट्री… इनका खुद का बोया हुआ है, अब इनके फैंस भी आपस में लड़ने लगे हैं जो इन्हीं की देन है।

Rani Chatterjee

रानी ने पवन-खेसारी को दी नसीहत

अपने इस इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को नसीहत भी दी। रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव की बेटी पर गाए गए गाने को लेकर कहा- मैं बिल्कुल भी यह स्वीकार नहीं करूंगी कि कोई भी इस तरह का गाना किसी के लिए भी बनाये। उन्होंने कहा-  खेसारी या पवन में से कोई भी ऐसा गाना गाए, तो ये गलत है। किसी को भी यह हक नहीं है… कोई भी इस तरह के गाने गाए अगर आप वार करेंगे, तो आपके परिवार का नुकसान होगा।

उन्होंने कहा- मैं दोनों स्टार्स को सलाह देना चाहूंगी। खासकर में खेसारी को सलाह दूंगी, जब उनकी बेटी पर गाना आया तो उनको लाइव पर आकर रोने की जरूरत नहीं थी। कई बार तो मुझे यूट्यूब पर रोस्ट किया गया। तह मैं यूट्यूब पर आकर रोई वहीं, बल्कि मैंने अपने वकील को कॉल किया और उसे यह लिंक भेजा। एक्शन के बाद वह खुद-ब-खुद यूट्यूब से हटाया गया और किसी को पता भी नहीं चला। यह काम खेसारी भी कर सकते थे। मेरी उन्हें यही सलाह है जातिवाद तो यही सब लाये, इसलिए अब इन पर ही वार हो रहा है।

Rani Chatterjee

रानी बताया भोजपुरी बनी जातिवाद इंडस्ट्री

अपने इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने यह भी बताया कि आजकल बड़े सितारे एक साथ काम क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा मुस्लिम होने पर मुझे कभी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा, बल्कि सभी लोग मेरे घर आते हैं और सैवइयां भी खाते हैं। मैं भी उनके घर गणपति पूजन के लिए जाती हूं, मोदक खाती हूं। उनके साथ काम ना करने की कोई वजह नहीं रही, लेकिन आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जातिवाद फैल गया है। इसकी वजह से बड़े सितारे है, जो कभी एक साथ काम करते नजर नहीं आते हैं।

पवन-निरहुआ के साथ क्यों नहीं करती अब काम

इस दौरान रानी चटर्जी ने उनके साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों के काम ना करने की वजहों का भी खुलासा किया ।उन्होंने बताया कि पवन, खेसारी, निरहुआ यह सारे एक्टर्स जब इंडस्ट्री में आए, तो इन्हें रानी के साथ फिल्म करनी होती है। ऐसे में इनकी फिल्में तो ब्लॉकबस्टर होती थी, लेकिन उसके बाद इन स्टार्स की कोई फिल्म नहीं आती थी। क्योकि मैं हमेशा से डायरेक्टर्स की फेवरेट रही हूं।

Kavita Tiwari