लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग (Bollywood Most Awaited Wedding) तो कंप्लीट हो गई, लेकिन इससे जुड़ी कई तस्वीरें, वीडियो और अंदरूनी बातें अभी भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं अब इस शादी से जुड़ी एक अलग ही इनसाइड तस्वीर (Ranbir Alia Wedding) सामने आई है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर कुछ लड़कियों और हाथ में एक कॉन्ट्रैक्ट (Ranbir Wedding Contract) के साथ पोज़ देते नजर आ रही है। वहीं इस तस्वीर के वायरल (Ranbir Wedding Contract Photo Viral) होने के बाद अब हर कोई जानना चाहता है, कि आखिर इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर लिखा क्या हुआ है?
क्या लिखा है रणबीर के इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर?
दरअसल ये पेपर रणबीर आलिया की शादी से जुड़ा एक मजाकिया कॉन्ट्रैक्ट पेपर है। मालूम हो कि शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म के बाद वह उनकी सहेलियों को 12 लाख रुपए देने का वादा इस कॉन्ट्रैक्ट में कर रहे हैं। दुल्हे राजा बनें रणबीर ने इसके लिए आलिया की सहेलियों के साथ कांटेक्ट भी साइन किया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी ब्राइटनेस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक नोट है, जिस पर लिखा है- मैं रणबीर आलिया का पति सभी ब्राइटनेस को 12 लाख रुपए देने का वादा करता हूं। इसके नीचे रणबीर कपूर ने अपने साइन भी किए हैं।
बता दें रणबीर और आलिया इसी महीने की 14 तारीख को फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने अपनी शादी के सभी काफी सीक्रेट तरीके से अरेंज किया था। दोनों की ग्रैंड वैडिंग में बॉलीवुड के खास दोस्त और करीबी ही शामिल हुए थे। बता दें ये रियल लाइफ जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आने वाली है। ये फिल्म इसी साल 9 सिंतबर को रिलीज होगी।