एक-दूजे के हुए रणबीर-आलिया, सात फेरे के दौरान कुछ ऐसा रहा नजारा, देखें तस्वीरें

लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की सबसे फेमस कपल जोड़ी कही जाने वाले रणबीर-आलिया की शादी (Ranbir Alia Wedding) कंप्लीट हो गई है। दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का टैग हटत् हुए दोनों पर पति-पत्नी का टैग लग गया है। इस कपल की शादी और उनकी तस्वीरों (Ranbir Alia Wedding Latest Photos) का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब सामने आ चुकी है। शादी के तस्वीरों को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम (Alia Bhatt Instagram) के जरिए शेयर किया है।

Ranbir Alia Wedding

शादी के बंधन में बंधे आलिया-रणबीर

मेहंदी, हल्दी और सात फेरों की रस्म को पूरा करते हुए रणबीर आलिया फाइनली पति-पत्नी बन गए हैं। शादी के बाद दोनों अपने घर वास्तु के टेरेस पर आएं और इस दौरान दोनों ने फोटोशूट भी कराया। इसके बाद दोनों बाहर आए और दोनों ने मीडिया के कैमरों के लिए पोज दिए।

Ranbir Alia Wedding

दुल्हन बनी आलिया भट्ट अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस दौरान उनकी सांस नीतू कपूर ने उन्हें देखते ही सबसे पहले उनकी नजर उतारी। याद दिला दे शादी से एक दिन पहले ही उनकी ननद और सास दोनों ने उनकी खूबसूरती को लेकर मीडिया के सामने काफी कुछ कहा था। इस दौरान नीतू कपूर ने शादी की तारीख को भी कंफर्म किया था और आलिया भट्ट को गुड़िया की तरह खूबसूरत बताया था।

Ranbir Alia Wedding

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए। इस दौरान छत पर फोटोशूट के दौरान सामने आए वीडियो में आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर की बाहों में सिमटी फोटोशूट कराती दिखाई दीं।

Ranbir Alia Wedding

बात रणबीर की मां के लुक की करें तो इस दौरान नीतू कपूर मल्टी कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं, तो वही रिद्धिमा ने गोल्डन कलर का आउटफिट कैरी किया है। ऑल ऑवर मां-बेटी की जोड़ी साथ में बेहद प्यारी लग रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।