साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबती और उनकी पत्नी मिहिका बजाज की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। 8 अगस्त 2020 को शादी के बंधन में बंधने वाले राणा और मिहिका की तस्वीरें अक्सर कई मौकों पर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। भले ही दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा का वक़्त हो चुका हो मगर जब भी उनके विवाह की नई तस्वीरें लोगों के सामने आती है, तो वो उसे खूब पसंद करते हैं।
मिहिका बजाज ने शेयर की वीडियो :-
अब ऐसे में महिकी बजाज ने बीते रविवार को अपनी और राणा की शादी की एक अनसीन वीडियो लोगों के बीच साझा की है जिसमे वो दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, इस वीडियो में राणा अपनी शादी के जोड़े में बैठी हुई दुल्हनिया को बाहों में भर कर लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।
लोगों को पसंद आ रहा मिहिका और राणा का रोमांटिक अंदाज़ :-
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद भल्लालदेव यानी कि राणा दग्गुबती के फैन्स उनके रोमांस का अंदाज़ा लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो को शेयर कर कर रहे हैं। इतना ही नही लोग राणा और मिहिका पर अपना खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। l
मिहिका ने बताया अपनी और राणा की जोड़ी को परफेक्ट मैच :-
आपको बतादें कि इस वीडियो में शादी की रश्मों से लेकर सभी तैयारियों तक के कई यादों को बहुत प्यार से संजोया गया है। यही नही वीडियो में शादी को लेकर राणा और मिहिका के चेहरे से टपकती खुशी भी साफ झलक रही है। वही इस वीडियो को शेयर करते हुए मिहिका बजाज ने अपनी और राणा की जोड़ी के बारे में लिखा, ‘द परफेक्ट मैच। आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनमें प्यार, रोशनी, जिंदगी सभी चीजें हैं। आप मेरे लिए सबकुछ हैं।’