Arun Govil And Deepika Chikhalia: रामानंद सागर द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ 90 के दशक का सबसे चर्चित धारावाहिक है। हालांकि बीते कुछ सालों में इस धारावाहिक को आज की जनरेशन के लोगों ने भी देखा है और इसी के साथ एक बार फिर से दुनिया भर में रामायण में नजर आए अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की राम-सीता की जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया है। 36 साल रामायण धारावाहिक को हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलों दिमाग में राम-सीता की यह बेमिसाल जोड़ी उसी तरह छाई हुई है। ऐसे में राम सीता की जोड़ी को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 36 साल बाद एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।
फिर एक साथ दिखेगी अरूण-दीपिका की जोड़ी
रामानंद सागर की रामायण में एक साथ नजर आए अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक बार फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि बता दें कि इस बार दोनों किसी भक्ति कार्यक्रम या भक्ति सीरियल में नजर नहीं आएंगे, बल्कि दोनों एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने अपने एक वीडियो के जरिये किया है। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही बताया है कि उन्होंने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें राम और सीता दोनों एक साथ फिर से नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
36 साल बाद दोनों को एक साथ फिर से एक स्क्रीन पर देखने के लिए फैंसी काफी बेताब है। दीपिका के इस वीडियो पर कमेंट करने वालों की भरमार लगी हुई है। वही इस वीडियो को पसंद करने वालों का आंकड़ा भी 38000 के पार पहुंच गया है। इस वीडियो में दीपिका साड़ी पहनकर पूजा करती नजर आ रही है। साथ ही इस दौरान वीडियो के दूसरे पार्ट में वह अपने को स्टार अरुण गोविल के साथ बातें करती हुई दिख रही है। इस दौरान दीपिका ने मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहना है।
कोर्ट रुम ड्रामा करेंगे राम-सिता
दीपिका का लुक भले ही सादा हो, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती उनके चेहरे पर चमक बनी हुई है। दीपिका और अरुण गोविल को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब है। इस वीडियो को लेकर बात करते हुए खुद दीपिका ने बताया है कि यह एक रूम ड्रामा है। पति-पत्नी सरकार और उसके कानून से प्रताड़ित और उसके कानून के खिलाफ यह एक लड़ाई है। बातों से यह तो साफ हो गया है कि ये फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है। हालांकि ये लोगों को कितनी पसंद आती है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024