इस विलेन को देख ही लोगो मे आ जाता था दहशत, पर बीमारी के कारण बन गए थे हाड्डी का ढांचा

बॉलीवुड में गब्बर से लेकर मोगैंबो और शाकाल तक, कई ऐसे विलेन हुए, जिन्हें आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। इन्हीं में से एक एक्टर हैं रामी रेड्डी, जिनकी दहशत लोगों के दिलों में आज भी कायम है। रामी रेड्डी को उनके यादगार किरदारों के लिए जाना जाता है।  90 के दशक में हिंदी फिल्मों में रामी रेड्डी ने विलेन का ऐसा किरदार निभाया की लोग सच में विलन मानने लगे लगे थे। इनकी शक्ल देखकर ही लोग डर जाया करते थे। इनका रोल हर फिल्म मे जान फूंक देती थी।

कैसे बने हिंदी फिल्मों के खलनायक

आपको बता दें कि रामी रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित बाल्मीकिपुरम गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम गंगासामी रामी रेड्डी है। इन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और जर्नलिज्म की डिग्री ली। फिल्मों में विलेन के किरदार निभाने से पहले वह एक पत्रकार थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से की थी। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में भी ऑफर मिलने शुरू हुए तो उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया।

शायद ही ऐसी कोई फिल्म हो जिनमें रामी रेड्डी अच्छे किरदार में दिखे हो। इन्होंने करीब 250 फिल्मों में काम किया है सारे फिल्मों में इन्होंने विलन का ही किरदार निभाया है हीरो भी इन्हें देखकर खौफ खाते थे।तमिल फिल्में करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड मे फिल्म प्रतिबंध में अन्ना का किरदार निभाया था जो कि हमेशा-हमेशा के लिए बड़े पर्दे पर अमर हो गया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा लोग इन्हें हिंदी क्षेत्रों में भी जानने लगे।

ऐसी हो गयी थी हालत

रामी रेड्डी एक सुपरस्टार की श्रेणी में आते थे हालांकि एक बीमारी की वजह से उनकी जिंदगी में एक अजीब मोड़ आया। दरअसल उनकी लीवर में दिक्कत थी। इस वजह से वह धीरे-धीरे बीमार रहने लगे। कई सालों बाद जब रामी रेड्डी एक इवेंट के दौरान नजर आए तो लोग उन्हें देखकर पहचान नहीं पाए क्योंकि रामी रेड्डी सिर्फ 1 हाड्डी का ढांचा बनकर रह गए थे।

फिल्मों में हट्टे कट्टे और भारी-भरकम शरीर वाले रामी रेड्डी का निधन इस तरह होगा किसी ने सोचा नहीं था। बीमारियों के कारण उनका सेहत खराब रहने लगा इसी के चलते 14 अप्रैल 2001 में रामी रेड्डी का निधन हो गया। आपको बता दें कि रामी रेड्डी एक ऐसे सितारा थे जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय के दम पर नाम कमाया था। अन्ना का किरदार इनका हमेशा-हमेशा के लिए बड़े पर्दे पर अमर हो गया।

Manish Kumar

Leave a Comment