सलमान खान (Salmna Khan) के साथ बंधन, जुड़वा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा (Rambha) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में उनकी गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और उनकी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मालूम हो कि इस एक्सीडेंट (Rambha Car Accident) के दौरान रंभा के साथ गाड़ी में उनके बच्चे और उनकी नैनी भी मौजूद थी। रंभा की बेटी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के जरिए भी एक्सीडेंट की जानकारी
रंभा ने इस एक्सीडेंट की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। इस दौरान उन्होंने एक्सीडेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा- स्कूल से बच्चों को लेकर वापस आ रही थी, जब चौराहे पर एक कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी। कार में मैं, बच्चे और नैनी मौजूद थे। हम सभी को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन हम सब सुरक्षित है। मेरी छोटी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। बुरा दिन बुरा वक्त प्लीज हमारे लिए दुआ करें, आपकी दुआएं हमारे लिए मायने रखती हैं।
एयर बैग की वजह से बची जान
रंभा के कार एक्सीडेंट में उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई है, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैं। रंभा ने एक्सीडेंट के दौरान की कुछ तस्वीरों को भी सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। उनमें पहली फोटो में उनकी बेटी ही नजर आ रही है, जिसे डॉक्टर ट्रीटमेंट दे रहे हैं। वहीं दूसरी और तीसरी तस्वीर दुर्घटना के स्थान की है। इन तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि एक्सीडेंट काफी बड़ा था, हालांकि गाड़ी में मौजूद एयरबैग्स खुले नजर आ रहे हैं। इन्हीं के चलते सभी लोग सुरक्षित है।
View this post on Instagram
फैंस ने की जल्द ठीक होनी की कामना
रंभा के इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके कई फैंस ने भी कमेंट कर उनके हालचाल पूछे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके लिए दुआ भी मांगी है। बता दे रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी था। उन्होंने हिंदी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही रंभा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं।