श्रीराम बनें Arun Govil ऐसी गलत हरकत आये नजर, सुननी पड़ी थी जमकर खरी-खोटी!

रामानंद सागर (Ramnand Sagar) द्वारा फिल्माई गई रामायण (Ramayan) में प्रभु श्री राम (Ramayan Fame Shriram) का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) आज भी लोगों के फेवरेट एक्टर की लिस्ट में शुमार है। अरुण गोविल की छवि लोगों के दिलों दिमाग पर प्रभु श्रीराम की छवि के तौर पर बैठी हुई है। यही वजह है कि जब अरुण गोविल सड़कों पर नजर आते है, तो लोग उनके पैर छूने लगते है। इतना ही नहीं कई लोगों का तो यह भी कहना था कि अरुण गोविल की छवि में उन्हें साक्षात भगवान राम नजर आते हैं। ऐसे में एक बार अरुण गोविल को अपनी एक आदत के चलते काफी खरी-खोटी (Arun Govil Smoking Habits) भी सुननी पड़ी थी।

Arun Govil

जब सिगरेट पीना टीवी के राम को पड़ा भारी

दरअसल एक बार अरुण गोविल को किसी शख्स ने सिगरेट पीते हुए देख लिया और वह काफी हैरान हो गया। इस किस्से का जिक्र खुद अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि एक बार वो सिगरेट पी रहे थे। उस वक्त रामायण सीरियल सुपर हिट हुआ था और अरुण गोविल हर किसी के दिलो-दिमाग पर छाए हुए थे। ऐसे में जब उन्हें एक शख्स ने सिगरेट पीते हुए देखा, तो उनके करीब आया और किसी और भाषा में उन्हें जमकर सुनाने लगा।

Arun Govil Wife

इस दौरान अरुण गोविल वह भाषा समझ नहीं पाए लिहाजा उन्होंने पास खड़े किसी व्यक्ति से इसका मतलब पूछा, तो उसने बताया कि यह शख्स उनको सिगरेट पीने के लिए सुना रहा है। उनके सिगरेट पीने की वजह से वह नाराज है। वह कह रहा था कि आप भगवान होकर ऐसा कैसे कर सकते हैं और यह सब सुनकर अरुण गोविल ने उस दिन के बाद सिगरेट पीना छोड़ दिया।

Arun Govil

टीवी के ‘राम’ अरुण गोविल ने खरीदी मर्सिडीज

हाल ही में अरुण गोविल में एक मर्सिडीज कार खरीदी है। इसकी जानकारी को उन्होंने खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी को फैंस के साथ साझा किया है। वहीं उनके इस पोस्ट पर अब मजेदार कमेंट आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

अरुण गोविंद के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- यह तो कलयुग का पुष्पक विमान है आपका प्रभु… तो वही दूसरे यूजर ने लिखा- रामजी ने मर्सिडीज़ ले ली… तो वहीं एक ने अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए लिखा- हे प्रभु, हे दशरथनंदन आपको बहुत-बहुत बधाई… अरुण गोविल के इस पोस्ट पर लगातार एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट आ रहे हैं।

Kavita Tiwari