Ramayan Fame Arun Govil: 90 के दशक में रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण जब दूरदर्शन पर प्रसारित हुई, तो इसे देखने के लिए लोग आस-पड़ोस से आ जाया करते थे। जिस घर में भी उस दौर में टीवी हुआ करती थी वहां इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी। रामायण के राम के किरदार से अरुण गोविल रातों-रात स्टार बन गए थे। इस किरदार के बाद लोग अरुण गोविल को भगवान राम ही समझने लगे थे। आलम यह था कि लोग अपने घरों में अरुण गोविल की तस्वीर अपने घर के मंदिर में लगाने लगे थे और उन्हें भगवान राम का रूप में पूजने लगे थे। हालांकि इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी रामायण के बाद अरुण गोविल को कई सालों तक काम नहीं मिला। कोई भी प्रोड्यूसर उन्हें कास्ट करने को तैयार नहीं होता था।
रामायण के बाद कई सालों तक नहीं मिला काम
अरुण गोविल ने इस बात का खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया और बताया कि मैंने अपने करियर की शुरुआत एक हीरो के तौर पर की थी। रामायण में मैंने राम की भूमिका निभाई और हर घर में पॉपुलर हो गया, लेकिन इस सीरियल के खत्म होने के बाद जब मैंने बॉलीवुड में वापसी की, तो कोई भी प्रोड्यूसर मुझे कास्ट करने को तैयार नहीं था। प्रोड्यूसर्स साफ कह देते थे कि तुम्हारी राम के तौर पर इमेज काफी मजबूत है, इसलिए हम आपको सपोटिंग रोल में कास्ट कर सकते हैं, लेकिन लीड रोल नहीं दे सकते।
बाद में खुद का बिजनेस करना पड़ा शुरू
हालात ऐसे हो गए कि अरुण गोविल ने बेरोजगारी के दिन भी देखें। ऐसे में अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। हालांकि लंबे समय बाद अरुण गोविल को एक बार फिर काम मिलना शुरू हुआ। वहीं लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर रामायण का प्रीमियर हुआ और एक बार फिर रामायण सीरियल लोगों के बीच काफी चर्चाएं बटोरने लगा। लोगों ने इस सीरियल को इतना प्यार दिया कि इसकी टीआरपी हर रिकॉर्ड को तोड़ दिये।
जल्द साथ नजर आयेंगे दीपिका चिखलिया-अरुण गोविल
दुबारा रामायण के प्रसारित होने के बाद आज आलम यह है कि डायरेक्टर्स अरुण गोविल और सीता के किरदार में नजर आई दीपिका चिखलिया दोनों को लगातार काम ऑफर कर रहे हैं। दोनों को कई प्रोजेक्ट के ऑफर मिले हैं। वही जल्दी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक नए प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग दोनों ने शुरू कर दी है।