श्री कृष्णा’ में ‘कृष्ण’ के किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी ही हालत हुई ऐसी, देख पहचान भी नहीं पाएगें

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) 90 के दशक में कई धार्मिक टीवी सीरियल के निर्माता और निर्देशक रह चुके हैं। उनके फेमस सीरियल में की लिस्ट में रामायण (Ramayan), महाभारत (Mahabharat) से लेकर श्री कृष्णा तक का नाम शामिल है। 90 के दशक में हर घर में श्री कृष्णा (Shri Krishna) सीरियल से बतौर कृष्णा (Krishna Fame Swapnil Joshi) अपनी पहचान बनाने वाले स्वप्निल जोशी (Swapnil Josh) आज पूरी तरह से बदल गए हैं। तस्वीरों में उनका मॉडर्न अंदाज (Swapnil Joshi Latest Photos) देखते हुए आज उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।

Swapnil Joshi

बिल्कुल बदल गए ‘श्री कृष्णा’ के ‘कृष्ण’

स्वप्निल जोशी ने श्री कृष्णा शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। उनके अभिनय उनकी आवाज ने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया था। रामानंद के श्री कृष्ण सीरियल से उन्होंने हर घर, हर गांव, हर शहर, हर गली में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। स्वप्निल जोशी को भगवान कृष्ण के नाम से ही लोग जानने और पहचानने लगे थे। स्वप्निल में कृष्ण भगवान का रोल महज 16 साल की उम्र में निभाया था। आज वह 44 साल के हैं और पूरी तरह से बदल गए हैं।

Swapnil Joshi

फीटनेस के मामले में जबरदस्त है स्वप्निल जोशी

44 साल के स्वप्निल जोशी आज भी अपनी फिटनेस और स्मार्टनेस के साथ इंडस्ट्री के न्यूकमर्स को जबरदस्त टक्कर देते हैं। स्वप्निल टीवी शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बात उनके वर्क फ्रंट की करें तो बता दे इन दिनों स्वप्निल जोशी मराठी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और मराठी फिल्मों में ही काम कर रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर उनकी वेब सीरीज समांतर भी रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में वह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Swapnil (@teamswapnil)

स्वप्निल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को साझा करते हैं। स्वप्निल जोशी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो जाते हैं। बता दे इंस्टाग्राम पर स्वप्निल जोशी के 1.2 मिलीयन के करीब फॉलोअर्स है।

Kavita Tiwari