‘श्रीकृष्णा’ के बड़े भाई ‘बलराम’ एक हादसे से हो गए बर्बाद, झटके में डूब गया चमकता हुआ करियर

Balram as Deepak Deulkar: 90 के दशक में रामानंद सागर द्वारा निर्देशित पौराणिक सीरियल ‘श्री कृष्ण’ का हर किरदार आज भी लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान रखता है। यह सीरियल तब से लेकर अब तक लोगों के फेवरेट टीवी सीरियल में शुमार है। आज भी जब इसका रिपीट टेलीकास्ट किसी चैनल पर दिखाया जाता है, तो दर्शक इसके हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि ‘श्री कृष्ण’ सीरियल की कास्ट को भी लोग पर्दे से परे निजी जिंदगी में भी फॉलो करते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ‘श्री कृष्ण’ में ‘कृष्ण’ के बड़े भाई ‘बलराम’ का किरदार निभाने वाले दीपक दुलकर इन दिनों कहां है। कैसे वह एक दौर में टीवी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बनें और कैसे एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया।

Balram Fame Deepak Deulkar

‘बलराम’ बनकर हर घर में बनाई पहचान

श्री कृष्ण सीरियल में बलराम के किरदार से हर घर में अपनी पहचान खड़ी करने वाले दीपक दुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दर्शक उनके दमदार अभिनय के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी के भी मुरीद है। बलराम के किरदार से लोगों के दिलों को जीतने वाले दीपक दुलकर को लोग उनके असली नाम से ज्यादा बलराम नाम से ही पुकारते थे। ऐसे में क्या आप जानते है कि इतनी पॉपुलर ईडी के बाद भी दीपक कभी एक्टर नही बनना चाहते थे।

Balram Fame Deepak Deulkar

क्रिकेटर बनना चाहते थे दीपक दुलकर

दरअसल दीपक दुलकर के बारे में यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले वह एक क्रिकेटर रह चुके हैं। दरअसल वह मुंबई अंडर-19 के लिए खेलते थे। वह कॉलेज के दिनों में काफी मशहूर स्पिनर हुआ करते थे। क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने का सपना देखने वाले दीपक दुलकर अचानक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ गए और उन्हें काम भी मिल गया। दरअसल एक मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर राजू कुलकर्णी की तेज रफ्तार गेंद का सामना करने के दौरान वह घायल हो गए थे।

इस दौरान हादसे में उनकी उंगली में चोट लग गई, जिसके चलते वह काफी लंबे समय से मैदान से बाहर थे। बाद में उनका यह जख्म इतना ज्यादा बढ़ गया कि डॉक्टरों ने उन्हें काफी लंबे समय तक रेस्ट पर रहने की सलाह दे दी। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा और बाद में उन्हें किसी टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला। इसी के कारण उन्हें अपना क्रिकेटर बनने का सपना भी छोड़ना पड़ा।

Balram Fame Deepak Deulkar

कहां है बलराम फेम दीपक दुलकर

श्री कृष्ण में बलराम का किरदार निभाने से पहले वह कई मराठी टीवी शो में भी काम कर चुके हैं। दरअसल वही बाद में उन्हें श्री कृष्ण में बलराम का किरदार निभाने का मौका मिला और इस किरदार से वह हर घर में छा गए। हालांकि श्री कृष्ण सीरियल में काम करने के बाद उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खासा काम नहीं मिला और बाद में उन्होंने मराठी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और आज भी वह मराठी फिल्म इंडस्ट्री में ही एक्टिव है।

Kavita Tiwari