बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह अपने अभिनय के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी आये दिन सुर्खियों में रहती हैं। रकुल अपने हर लुक को बेहद परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं। फिर चाहे वो उनका ट्रेडिशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न लुक। लोग भी उनके हर अंदाज़ को खूब पसंद करते हैं। वही अभी हाल ही में एक्ट्रेस मुम्बई की सड़कों पर स्पॉट की गई जहां उन्होंने येलो कलर की शाॅर्ट ड्रेस पहनी थी। वैसे तो रकुल अपनी इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन वह इसी दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर :-
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ये देखा जा सकता है कि रकुल ने येलो रंग की शाॅर्ट ड्रेस के साथ ब्लू डेनिम जैकेट को कैरी किया हुआ है। हालांकि इस ड्रेस के कारण एक्ट्रेस को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जी हा, दरअसल हवा चलने की वजह से रकुल का ड्रेस उड़ा जा रहा था जिसके कारण वह बार-बार अपने ड्रेस को संभालती नजर आ रहीं थीं। इस वजह से रकुल को कैमरे पर पोज देने में भी काफी दिक्कत आ रही थी।
जल्द ही आएंगी इस फ़िल्म में नजर :-
बात करें रकुलप्रीत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रनवे 34’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ अजय देवगन और अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
आपको बतादें कि सच्ची घटना पर आधारित इस फ़िल्म का नाम पहले ‘मेडे’ रखा गया था। लेकिन किसी वजह से इसका नाम बदलकर ‘रनवे 34’ रख दिया गया। मालूम हो कि पिछले दिनों ही इस फ़िल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है जिसे लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं।