कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा अपने लुक स्टाइल और बयानों के चलते विवादों (Rakhi Sawant Controversy) में ही रहती है। वही हाल फिलहाल एक बार फिर राखी सावंत को मीडिया के कैमरे (Rakhi SawantNew Photos) ने सपोर्ट किया। इस दौरान राखी काफी बोल्ड अवतार (Rakhi Sawant Bold Video) में नजर आई। वही लोगों की आंखें तब खुली रह गई, जब राखी की तरफ कैमरा घुमा और राखी ने कैमरे देखते ही अपनी शर्ट को ऑफ शोल्डर (Rakhi Sawant Shirt Off Video) करते हुए अलग-अलग पोज दिए।
इस दौरान राखी सावंत के साथ उनके पति रितेश भी नजर आए। राखी और रितेश ने मीडिया के कैमरों के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए।
कैमरे के सामने राखी के जलवे
मीडिया के कैमरों में जहां राखी अपने बोल्ड अंदाज के जलवे बिखेरती नजर आई, तो वही रितेश सिंपल लुक में खड़े मीडिया के कैमरों में अपना टशन दिखाते दिखे। इस दौरान रितेश ने अपने दोनों हाथों को अपने जैकेट की जेब में डाला हुआ था। वहीं राखी अपने बालों को सवार तीन नजर आई।
View this post on Instagram
राखी ने मीडिया के कैमरों के आगे कई अलग-अलग पोज दिए है। राखी का अंदाज देखते ही वहां मौजूद सभी लोगों ने राखी की तारीफ करनी शुरू कर दी।
बिग बॉस हाउस में उठा था रितेश के चेहरे से पर्दा
राखी और रितेश हाल ही में बिग बॉस 15 में एक साथ नजर आए थे। बिग बॉस हाउस में ही राखी के कॉन्ट्रोवर्सी हस्बैंड के चेहरे से पर्दा हटा था। बीते 2 सालों से राखी के पति का नाम ही सिर्फ खबरों में सुनाई देता था। वही बिग बॉस 15 में पहली बार रितेश और राखी एक साथ कैमरे के सामने नज़र आए।