कंगना रनौत अपने ‘आज़ादी’ वाले बयान को लेकर इन दिनों बेहद चर्चा में है। कुछ दिनों पहले कंगना रणौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘भारत को सही मायने में आजादी 2014 में मिली है। 1947 में भीख मिली थी।’ उनके इस बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे की वजह से अब बॉलीवुड की ड्रामाक्वीन राखी सावंत अस्पताल तक पहुंच गई है। क्या है पूरा मामला आईये आपको बताते हैं।
अस्पताल में हैं भर्ती राखी
दरअसल, राखी ने अपना एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे वो भी ऐसे वक्त में जब ये मामला पहले से ही काफी गरम है। राखी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में राखी अस्पताल के बेड पर लेटी दिख रही हैं और नर्स उनका बीपी जांच रही है। राखी वीडियो में कहती हैं कि वो कंगना के बयान से इतनी आहत हो गयी हैं कि उनका बीपी बहुत बढ़ गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।
इससे पहले भी कंगना पर साधा था निशाना
बता दें कि इससे पहले भी कंगना के आज़ादी वाले बयान पर राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कंगना की इंटरव्यू वाली वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी लेकिन वीडियो में जैसे ही कंगना बोलना शुरू करती हैं , कुत्ते के भौकने की आवाज़ आने लगती है। कंगना के इस वीडियो के साथ राखी ने लिखा था, ‘दीदी देश की गद्दार हैं।’