सलमान खान की शादी से राखी सावंत ने उठाया पर्दा? खुलेआम भाभी का Video किया शेयर

Rakhi Sawant And Iulia Vantur Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बार फिर अपने नए वीडियो से नया ड्रामा क्रिएट कर दिया है। दरअसल राखी सावंत ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने सलमान खान की निजी जिंदगी में छुपे एक राज से पर्दा उठा दिया है। यह बात तो सभी जानते हैं कि राखी सावंत सलमान खान (Salman Khan) को अपना भाई मानती है और उन्हें भाई जान कहकर ही बुलाती हैं। ऐसे में राखी सावंत का यह बड़ा खुलासा अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इतना ही नहीं एक बार फिर से सलमान खान और यूलिया वंतूर की शादी (Salman Khan And Lulia Vantur) की चर्चा शुरू हो गए है।

वायरल हुआ राखी-यूलिया का डांस वीडियो

दरअसल राखी सावंत ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक पार्टी में नजर आ रही है। इस पार्टी में उनके साथ और भी कई फेमस हस्तियां दिखाई दे रही है। इस वीडियो में राखी सावंत सिंगर यूलिया वंतूर के साथ अपने परदेसिया गाने पर डांस करती नजर आ रही है। खास बात यह है कि राखी सावंत ने यूलिया संग अपने डांस के वीडियो को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान राखी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिसमें सभी को हैरान कर दिया है।

यूलिया वंतूर बन गई राखी की भाभी?

राखी सावंत ने यूलिया और अपने डांस के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सिंगर को अपनी भाभी बताया है। राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपनी नई-नई तस्वीरों और मजेदार वीडियो से फैंस का एंटरटेनमेंट करती है। इस वीडियो में एक राखी और यूलिया वंतूर दोनों 90 के दशक के राखी के फेमस गाने परदेसिया पर जमकर डांस करती नजर आ रही है।

वीडियो में यूलिया वंतूर ने वन पीस कैरी किया है, जिसमें काफी ग्लैमरस लग रही है। वही राखी सावंत भी वीडियो में बैगी आउटफिट में नजर आई है। इस वीडियो के कैप्शन में राखी सावंत ने- प्यारी भाभी लिखकर सलमान खान को भी पोस्ट में टैग कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कमेंट की भरमार लग गई है और एक बार फिर सलमान खान के फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

Kavita Tiwari