बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को एक बार फिर से प्यार हो गया है। यही वजह है कि वह इन दिनों अक्सर सोशल मीडिया से लेकर पैपराजी कैमरा के सामने हंसती-खिलखिलाती हुई नजर आती है। राखी सावंत अपने बीते सभी पुराने बुरे एक्सपीरियंस को भूल कर अब जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए वह दिल के साथ खुश है और वह आदिल दुर्रानी के साथ शादी की प्लानिंग भी कर रही है। हाल ही में राखी सावंत का शादी प्रपोजल (Rakhi Sawant Propose Adil Durrani) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राखी घुटनों पर बैठकर अपने बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend Adil Durrani) को प्रपोज करती नजर आ रही है।
राखी ने आदिल को किया शादी के लिए प्रपोज
सोशल मीडिया पर राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी हाथ में फूल लेकर घुटनों के बल बैठ कर आदिल दुर्रानी को शादी के लिए प्रपोज करती नजर आ रही है। हालांकि राखी के प्रपोजल के बाद आदिल वहां चुप्पी साधे खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं जब राखी को लगता है कि आदिल ना कह रहे हैं, तो राखी के तेवर उनकी मीठी हंसी से तीखे बोल में बदल जाते हैं।
View this post on Instagram
इसके बाद राखी आदिल दुर्रानी से उन्हें प्रपोजल के लिए दिए गए फूलों को छिनती नजर आती है। कैमरे के सामने दोनों जमकर फूलों के गुलदस्ते को एक-दूसरे की ओर खींचते हुए जमकर हंगामा करते हैं, लेकिन बाद में आदिल दुर्रानी उन्हें प्यार से अपनी तरफ खींचते हुए गले लगा लेते हैं।
वायरल हुआ राखी की नौटंकी का नया वीडियो
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का यह ड्रामा प्रपोजल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर राखी के फैंस जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। वही कमेंट करते हुए हर किसी ने अपने अंदाज में राखी की नौटंकी को इंजॉय किया है, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि- लगता है अब राखी फाइनली शादी कर लेंगी।
चट शादी पट बच्चा चाहती है राखी सांवत
हाल ही में राखी सावंत ने मीडिया के कैमरों के सामने कहा था कि अगर आदिल के घर वाले राजी हो जाते हैं, तो वह और आदिल जल्द ही शादी कर लेंगे। उनकी तरफ से शादी के लिए हां है। राखी ने कहा शादी ही नहीं, बल्कि मैं तुरंत बच्चा भी चाहती हूं। राखी ने आगे कहा कि- वह आलिया भट्ट की तरह चट मंगनी पट बच्चा करना चाहती है।