Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत की मां का निधन, फूट-फूटकर रोईं राखी ने Salman Khan का नाम लेकर कहीं ये बात

Rakhi Sawant Mother Jaya Sawan Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का बीती रात शनिवार को निधन हो गया। बता दे राखी सावंत की मां जया सावंत काफी लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थी। जहां उनका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। राखी अपनी मां के बेहद करीब थी, ऐसे में वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने दोस्तों, करीबियों, चाहने वालों और फैंस सभी से उनकी मां के जल्द ठीक होने की दुआ करने की प्रार्थना करती थी। मां के निधन के बाद राखी सावंत पूरी तरह टूट गई है। मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी सावंत ने बॉलीवुड भाईजान सलमान खान को भी याद किया और उन्हें लेकर काफी कुछ कहा…

whatsapp

Rakhi Sawant Mother Jaya Sawan Deathराखी ने मां के निधन पर सलमान को किया याद

शनिवार यानी 28 जनवरी को राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन हो गया। मां के निधन से राखी सावंत पूरी तरह टूट गई है। राखी जानती थी कि उनकी मां की हालत बीते कुछ दिनों से लगातार बिगड़ती जा रही थी। वही डॉक्टर भी उनकी हालत को लेकर राखी से काफी कुछ कह चुके थे। राखी मुंबई के अच्छे से अच्छे डॉक्टर से अपनी मां का इलाज करवा रही थी। हालांकि इन सबके बावजूद उनकी मां जिंदगी की जंग हार गई और शनिवार रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में राखी सावंत अपनी मां को अस्पताल से ले जाती हुई नजर आ रही हैं। राखी फूट-फूटकर रो रही हैं और इस दौरान वह सलमान खान को भी याद कर रही हैं। सलमान खान को याद करते हुए वीडियो में राखी ने कहा- सलमान भाई मां मर गई… इस तरह बार-बार वह सलमान खान का नाम लेते हुए अपनी मां के निधन पर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।

whatsapp-group

Rakhi Sawant Mother Jaya Sawan Death

कैंसर की बीमारी से लड़ रही थी जया सावंत

बता दे राखी सावंत की मां बीते 3 सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी, जिसके चलते लंबे समय से उनका इलाज भी चल रहा था। इलाज के बावजूद राखी सावंत की मां की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों का कहना था कि कैंसर ने उनकी किडनी और फेफड़ों तक को फेल कर गया था। ऐसे में उनकी मां के मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए थे, जिसकी चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles