Rakhi Sawant Mother Jaya Sawan Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का बीती रात शनिवार को निधन हो गया। बता दे राखी सावंत की मां जया सावंत काफी लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थी। जहां उनका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। राखी अपनी मां के बेहद करीब थी, ऐसे में वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने दोस्तों, करीबियों, चाहने वालों और फैंस सभी से उनकी मां के जल्द ठीक होने की दुआ करने की प्रार्थना करती थी। मां के निधन के बाद राखी सावंत पूरी तरह टूट गई है। मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी सावंत ने बॉलीवुड भाईजान सलमान खान को भी याद किया और उन्हें लेकर काफी कुछ कहा…
राखी ने मां के निधन पर सलमान को किया याद
शनिवार यानी 28 जनवरी को राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन हो गया। मां के निधन से राखी सावंत पूरी तरह टूट गई है। राखी जानती थी कि उनकी मां की हालत बीते कुछ दिनों से लगातार बिगड़ती जा रही थी। वही डॉक्टर भी उनकी हालत को लेकर राखी से काफी कुछ कह चुके थे। राखी मुंबई के अच्छे से अच्छे डॉक्टर से अपनी मां का इलाज करवा रही थी। हालांकि इन सबके बावजूद उनकी मां जिंदगी की जंग हार गई और शनिवार रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
View this post on Instagram
मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में राखी सावंत अपनी मां को अस्पताल से ले जाती हुई नजर आ रही हैं। राखी फूट-फूटकर रो रही हैं और इस दौरान वह सलमान खान को भी याद कर रही हैं। सलमान खान को याद करते हुए वीडियो में राखी ने कहा- सलमान भाई मां मर गई… इस तरह बार-बार वह सलमान खान का नाम लेते हुए अपनी मां के निधन पर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।
कैंसर की बीमारी से लड़ रही थी जया सावंत
बता दे राखी सावंत की मां बीते 3 सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी, जिसके चलते लंबे समय से उनका इलाज भी चल रहा था। इलाज के बावजूद राखी सावंत की मां की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों का कहना था कि कैंसर ने उनकी किडनी और फेफड़ों तक को फेल कर गया था। ऐसे में उनकी मां के मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए थे, जिसकी चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।