बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। राखी ने अपनी पहचान अपने दम पर खड़ी की है। हाल फिलहाल राखी सावंत का नाम बिग बॉस 15 के चलते खासा सुर्खियों में छाया हुआ है। रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में राखी सावंत (Rakhi Sawant In Bigg Boss) ने एक बार फिर अपने अंदाज में फैंस का एंटरटेनमेंट किया है। राखी सावंत अपनी हरकतों से हमेशा अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती है। यही वजह है कि बिग बॉस के ठंडे पड़े शो में हर बार टीआरपी का तड़का लगाने राखी जरूर आ जाती है। बात राखी की प्रॉपर्टी (Rakhi Sawant Property) को लेकर करे तो बता दें ड्रामा क्वीन करोड़ों की संपत्ति(rakhi sawant net worth) की मालकिन है।
करोड़ों की मालकिन है ड्रामा क्वीन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत शो से 14 लाख रुपए लेकर एक सेट हुई थी। वही राखी सावंत की नेटवर्क की बात करें तो मौजूदा समय में राखी के पास 37 करोड़ रुपए की संपत्ति है। राखी के पास मुंबई में दो आलीशान अपार्टमेंट है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राखी सावंत के पास 11 करोड का एक आलीशान बंगला भी है। हालांकि राखी ने कभी भी अपनी संपत्ति को लेकर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
बता दें राखी सावंत के पास कई आलीशान गाड़ियां की है। राखी को लग्जरी गाड़ियों का खासा शौक है, ऐसे में एक्ट्रेस के पास फोर्ड की एंडेवर और वॉक्सवैगन की पोलो कार है। बात राखी सावंत की कमाई की करें तो बता दे राखी सावंत की कमाई का मुख्य जरिया उनके स्टेज शो है। इसके अलावा राखी सावंत हर साल बिग बॉस शो के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती है।
राखी सावंत की मां को कैंसर था, जिसे बीते साल ही डिटेक्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब राखी सावंत की मां पूरी तरह से स्वस्थ है। बता दें जब राखी सावंत की मां के बीमार होने की खबरें सामने आई थी, उस दौरान उनकी मां के इलाज के लिए सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान आदि आगे आए थे। कहा जाता है कि उनकी मां के इलाज पूरा खर्च खान ब्रदर्स ने ही उठाया था।