Rakhi Sawant Family: राखी सावंत की मां जया सावंत का शनिवार रात निधन हो गया। उनके निधन से राखी सावंत पूरी तरह टूट गई है। मां के निधन के बाद राखी सावंत ने अपने करीबी और दोस्तों के साथ दुख भरी खबर को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। बता दे राखी सावंत की मां पिछले 3 साल से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी। ऐसे में लंबी जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद वह 28 जनवरी को ये जंग हार गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
राखी सावंत के परिवार में कौन-कौन है?
राखी सावंत इन दिनों अपने निजी जिंदगी से लेकर अपनी प्रोफेशनल जिंदगी तक के चलते काफी चर्चाएं बटोर रही है। हाल ही में राखी बिग बॉस मराठी में नजर आई थी। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया था कि उनकी मां की हालत ब्रेन ट्यूमर के कारण और भी ज्यादा खराब होती जा रही है। उनके शरीर के सभी ऑर्गन फेल हो गए हैं। इस दौरान राखी ने अपनी मां की हालत को बयां करते हुए सभी लोगों से उनकी मां के जल्द ठीक होने की दुआ करने की मांग की थी। मां के निधन के बाद राखी सांवत बुरी तरह टूट गई हैं। ऐसे में आइये हम आपको बताएं कि राखी सावंत के परिवार में और कौन-कौन है?
13 साल पहले हो गया था राखी के पिता का निधन
राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा है। उनकी मां जया सावंत ने आनंद सावंत से दूसरी शादी की थी। आनंद सावंत मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में बतौर कांस्टेबल काम करते थे। मां की दूसरी शादी के बाद राखी सावंत का नाम भी नीरू भेड़ा से राखी सावंत पड़ गया था। राखी सावंत अपनी मां के बेहद करीब थी। ऐसे में राखी अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीरों को साझा करती थी, लेकिन राखी ने कभी भी अपने पिता आनंद सावंत के साथ या उनकी अकेले की कभी कोई तस्वीर साझा नहीं की है। बता दे राखी सावंत के पिता का निधन साल 2012 में हो गया था। उस दौरान उन्हें चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आया और ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी।
कौन है राखी सावंत के भाई-बहन
राखी सावंत के भाई का नाम राकेश सावंत है, वह एक फिल्म डायरेक्टर है। राखी सावंत कई बार अपने भाई के साथ तस्वीरों को साझा कर चुकी हैं।
इसके अलावा राखी सावंत की एक बहन भी है, जिसका नाम उषा सावंत है। बता दें राखी की तरह ही उषा सावंत भी एक एक्ट्रेस है। राखी सावंत ज्यादा अपने भाई बहनों के साथ नजर नहीं आती है।
राखी सावंत के लव-अफेयर्स
राखी सावंत का नाम अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। हालांकि बात राखी सावंत की शादी की करें तो बता दे कि साल 2019 में राखी सावंत ने रितेश से शादी की थी, जो बिग बॉस के 14 में उनके साथ नजर आए थे। बिग बॉस के इस सीजन में दोनों के बीच शुरू हुए लड़ाई-झगड़े बाहर आने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गए थे। हालात इतने खराब हो गए कि साल 2022 में राखी सावंत ने रितेश से तलाक ले लिया।
आदिल दुर्रानी है राखी सावंत के दूसरे पति
इसके साथ बाद राखी सावंत ने बीते साल जुलाई में आदिल दुर्रानी से कोर्ट मैरिज की, जिसके सबूत उन्होंने साल 2023 में पेश किए और बताया कि वह आदिल दुर्रानी से शादी कर चुकी है।