Rakhi Sawant Crying Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार खबरों के गलियारों में छाई हुई हैं। हाल ही में राखी सावंत अपने न्यू म्यूजिक वीडियो लॉन्च में पहुंची। यहां भी राखी अपनी निजी जिंदगी के दर्द को नहीं छुपा पाई और अचानक से फूट-फूट कर रोने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह राखी सावंत अपने पति आदिल खान के धोखे से पूरी तरह टूट गई है।
स्टेज पर दहाड़े मारकर रोने लगीं राखी सावंत
राखी सावंत हाल ही में अपने नए एल्बम गाने के लांच में पहुंची। उनके इस गाने का टाइटल ‘झूठा’ है। इस लॉन्च के दौरान अचानक इवेंट में राखी सावंत फूट-फूट कर रोने लगी। इस दौरान राखी ने कहा- लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कोई धोखा नहीं दे सकता… उसे कोई धोखा नहीं दे सकता… राखी सावंत के साथ क्या बुरा हो सकता है… क्या मैं तो इंसान नहीं हूं… क्या मैं कोई फीमेल नहीं हूं… मेरे सीने में दिल नहीं है क्या… क्या मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती। यह सब कहते ही राखी सावंत जोर-जोर से रोने लगती है। इस दौरान बगल में खड़े मुदस्सर उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं।
View this post on Instagram
आदिल के धोखे से टूट गई राखी सावंत
राखी सावंत यह कहते हुए रोने लगती है कि उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरी मां मर गई… मैं बर्बाद हो गई…। बता दे इस साल की शुरुआत राखी सावंत ने 2022 की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए की थी और बताया था कि आदिल खान दुर्रानी और उन्होंने निकाह कर लिया है। राखी की यह खुशियां 1 महीने भी नहीं चली और 1 महीने में ही राखी सावंत के सामने आदिल दुर्रानी का जो सच सामने आया उसने उन्हें तोड़ कर रख दिया।
एक तरफ जहां राखी अपने निकाह और अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर रही थी, तो वहीं दूसरी ओर आदिल ने इस शादी से पहले इंकार कर दिया था और बाद में कुबूल की। उसके बाद राखी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि आदिल दुर्रानी उनके साथ मारपीट करते हैं और उनके पैसे हड़प चुके हैं। इन सभी आरोपों के साथ जहां आदिल इन दिनों मैसूर जेल में बंद है, तो वही राखी अब आदिल से इंसाफ चाहती है। राखी का कहना है कि वह आदिल को तलाक नहीं देगी, क्योंकि अगर वह उन्हें तलाक दे देंगे तो वह किसी और से शादी कर लेंगे।
View this post on Instagram
बात राखी के इस नए गाने की करें तो बता दे कि राखी के नए गाने का नाम ‘झूठा’ है। इस गाने को अल्तमश फरीदी ने आवाज दी है और इसका म्यूजिक आसिफ फरीदी ने तैयार किया है।