बिहार की ये महिला है राखी सावंत की सौतन! पति रितेश को लेकर हुए कई बड़े खुलासे

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस-15 में काफी धमाल मचा रही है। यह बात सभी जानते हैं कि बिग बॉस-15 में राखी की सिगरेट मैरिज का खुलासा हो गया है। राखी सावंत ने पति रितेश संग बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है और खुद की शादी पर उठ रहे सवालों पर भी ब्रैक लगा दिया है, लेकिन रितेश और राखी की यह चौंकाने वाली शादी सभी को नए-नए खुलासों के साथ दंग कर रही है। दरअसल जब से राखी और रितेश ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है, तब से राखी सावंत अपने रिश्ते को लेकर नए-नए खुलासे कर रही हैं। इस दौरान राखी ने उनकी पहली पत्नी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। वहीं अब रितेश की कथित पत्नी स्निग्धा प्रिया ने उन्हें लेकर कई खुलासे किए हैं।

सामने आई रितेश की पहली पत्नी

Rakhi Sawant's husband Ritesh's first wife Snigdha Priya

रितेश की कथित पत्नी स्निग्धा प्रिया ने दावा किया है कि राखी सावंत के पति उनके पहले पति हैं और उनका एक बेटा भी है। स्निग्धा प्रिया का कहना है कि वे दोनों एक साथ बिहार में रहते थे। गौरतलब है कि स्निग्धा प्रिया ने हाल ही में नेशन नेक्स्ट नाम के एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने इस दौरान बताया कि रितेश कभी भी विदेश नहीं गए और ना ही कोई बिजनेसमैन है। स्निग्धा ने रितेश की पोल खोलते हुए रितेश को राखी का भाड़े का पति बताया, जिसके बाद से यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

2014 में हुई थी पहली शादी

इस दौरान स्निग्धा प्रिया ने रितेश और राखी के रिश्ते की पोल खोलते हुए कहा कि 1 दिसंबर 2014 को बिहार के बेतिया में रितेश और उनकी शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद उनका बेटा हुआ। उन्होंने बताया कि रितेश की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। रितेश की कथित पत्नी का दावा है कि वह रूढ़िवादी सोच के व्यक्ति हैं, उन्होंने कभी उन्हें खुलकर जिंदगी नहीं जीने दी है।

Rakhi Sawant with husband Ritesh

इस दौरान स्निग्धा प्रिया ने यह भी बताया कि उनकी आखिरी बार रितेश से सितंबर-अक्टूबर 2021 में बात हुई थी। इस दौरान उन्होंने चैट के जरिए उनसे तलाक मांगा था। स्निग्धा ने कहा कि यह चैट नेगेटिव थी..वह कह रहे थे मुझे डिवोर्स दे दो… जिसके जवाब में मैंने कहा- आप तो अपनी लाइफ जी रहे हो, मैं 2 साल से आपको देखने भी नहीं आई हूं कि आप क्या कर रहे हो और किसके साथ हो। तो उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ में बहुत बड़ा ड्रीम है, मैं पॉलिटिक्स में जाना चाहता हूं। इस दौरान मैंने कहा- आप जाओ…मैं कौन सा रोक रही हूं। तो उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जो केस चल रहा है उसकी वजह से…

पत्नी के साथ मार-पीट करते थे रितेश

Rakhi Sawant with husband Ritesh

रितेश की कथित पत्नी स्निग्धा ने बताया कि साल 2017 में एक बार रितेश ने उन्हें छोटी सी बात को लेकर बहुत पीटा था। इस दौरान उन्होंने अपनी दाहिनी आंख के ऊपर बने निशान को दिखाते हुए कहा- कि रितेश ने उन्हें इतना मारा कि ब्लीडिंग हो गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल एडमिट कराना पड़ा था और स्टिचिंग करवानी पड़ी थी। स्निग्धा प्रिया ने बताया कि रात 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक रितेश लगातार मुझे पीट रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मेरे पास इस दौरान की तस्वीरें भर भी है, जिसमें मुंह पर चोट और ब्लीडिंग दिख रही है। उन्होंने कहा- तब मैं चेन्नई में थी और लैंग्वेज की प्रॉब्लम थी, तो वहां की नर्स ने मेरी हालत की जानकारी फोन कर मेरे पापा को दी थी।

कुछ समय बाद ही सामने आ गई थी सच्चाई

राखी सावंत ने पति रितेश

स्निग्धा प्रिया ने बताया की शादी के कुछ समय बाद से ही हमारे बीच लड़ाई शुरू हो गई थी। पहले छोटी-छोटी लड़ाइयां होती थी, लेकिन बाद में वह हर रोज होने लगी और वह मुझे पीटने लगा। मेरा हाल देखकर मेरे भतीजे ने कहा- बुआ अब क्या करना है? तो मैंने कहा- कि मुझे जाना है..वरना ये मुझे मार डालेगा। मैं वहां से निकली तो रास्ते में कॉल आया कि तुम मेरे सर्टिफिकेट और गहने सब चुरा कर भाग गई है और अब मैं पुलिस के पास जा रहा हूं।

राखी सावंत ने पति रितेश और स्निग्धा प्रिया

स्निग्धा प्रिया ने दावा किया है कि शादी के दौरान रितेश के घरवालों ने कहा था कि हमारा बेटा आईआईटी में है और 4 लाख रूपये कमाता है। बेंगलुरु में फ्लैट है। यह सब झूठ बता कर उन्होंने 30 लाख रूपए दहेज में मांगे थे। उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा बिजनेसमैन नहीं है और ना ही कभी यूके, अमेरिका गया है। यह बिहार के बेतिया है।

राखी सावंत ने पति रितेश और स्निग्धा प्रिया

शादी के समय इन्होंने दहेज में 25 लाख रुपए लिए थे, जिसे उन्होंने फिक्स डिपाजिट कर दिया। साथ ही राखी और रितेश के रिश्ते को लेकर स्निग्धा प्रिया ने कहा- कि अगर इन्हें राखी सावंत जैसी पत्नी ही चाहिए थी, तो मुझे घूंघट करने के लिए क्यों कहते थे। ये राखी के पीछे सिर्फ पैसों और शोहरत की वजह से पड़े हुए हैं। ये कभी किसी का नहीं हो सकता, इसका एकमात्र मकसद पैसे कमाना है।