बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति रितेश (Rakhi Sawant Husband Ritesh) से अलग होने का फैसला कर लिया है। यह जानकारी खुद राखी सावंत ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट (Rakhi Sawant Instagram) के जरिए फैंस के साथ साझा की है। इस दौरान राखी सावंत ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट (Rakhi Sawant Post Viral) करते हुए पति से अलग होने की खबर को साझा करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं।
अलग हुए राखी-रितेश
राखी सावंत ने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है। इस दौरान राखी सावंत ने पोस्ट में लिखा- सभी फैंस और मेरे प्रिय जन हम आप लोगों से कहना चाहते हैं, कि मैं और रितेश एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। बिग बॉस के बाद बहुत कुछ हुआ और ऐसी कई चीजें हुई, जो मेरे कंट्रोल से बाहर थी। हम लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में यही फैसला किया। हम दोनों अपनी अपनी अलग-अलग लाइफ बिताएं।
View this post on Instagram
इस दौरान राखी सावन में काफी लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने आगे लिखा- मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि यह सब वैलेंटाइन-डे के ठीक एक दिन पहले हुआ, लेकिन फैसला तो लेना ही था। उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो। मुझे अभी इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है। आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया…राखी सावंत।
राखी सावंत के इस पोस्ट और खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर राखी के साथ अपना प्यार साझा कर रहे हैं। वही राखी और रितेश के रिश्ते के खुलासे की चर्चा कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। राखी सावंत अपनी शादी को लेकर पहले भी कई बार इस बात का खुलासा कर चुकी है कि उनके पति रितेश पहले से शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। हालांकि दूसरी ओर रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा ने मीडिया से बातचीत के दौरान रितेश पर शारीरिक उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।