Rakhi Sawant And Adil Durrani Divorce: राखी सावंत की निजी जिंदगी में इन दिनों एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। राखी अपने निजी जिंदगी को लेकर बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कुछ दिन पहले ही राखी सावंत की मां ने दुनिया को अलविदा कहा था, वहीं अब राखी सावंत की शादी पर भी तलाक का खतरा मंडरा रहा है। इस बात का खुलासा खुद राखी सावंत ने किया है। उन्होंने बताया है कि उनके पति वाकई में उन्हें धोखा दे रहे हैं। राखी ने कहा कि बात दोनों के बीच इतनी बिगड़ चुकी है कि तलाक तक पहुंच गई है।
तलाक लेने वाले है राखी-आदिल?
दरअसल हाल ही में राखी सावंत को जिम के बाहर पैपराजी के कैमरा ने सपोर्ट किया। इस दौरान बातचीत में राखी सावंत ने रो-रोकर कैमरा के अपनी आपबीती सुनाई। राखी ने बताया कि उनकी निजी जिंदगी बहुत उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। राखी ने कहा- वह चाहता था कि मेरा इस्तेमाल करके इंडस्ट्री में आगे बढ़े। उसने कुरान की कसम खाकर कहा था कि उस लड़की को ब्लॉक कर देगा, लेकिन सब झूठ बोला। मैं किसी के लिए सीढ़ी नहीं बनना चाहती हूं। राखी ने इस दौरान पैपराजी से रिक्वेस्ट की थी कि वह आदिल को कवर ना करें।
View this post on Instagram
रो-रोकर राखी का हुआ बुरा हाल
राखी ने अपनी इस वीडियो में आगे यह भी कहा कि मैं 30 रोजे करूंगी, उमराह करूंगी… मैं सच्ची बीवी हूं और सच्चाई से इस्लाम कबूल किया है। मैंने उसे अपना खून दिया है और अगर वह मेरे साथ वफादार नहीं, तो वह किसी के साथ वफादार नहीं हो सकता…. तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते… उस लड़की की बात में आकर तुम मुझे तलाक मत देना… एक बार उसने गुस्से में आकर यह बोल दिया था।
View this post on Instagram
राखी ने लगाए आदिल पर गंभीर आरोप
आदिल पर आरोप लगाते हुए राखी ने आगे कहा कि अब मेरी मां नहीं है, तो मुझे कुछ खोने का भी डर नहीं है… मैं मीडिया के जरिए उस लड़की को भी चेतावनी देना चाहती हूं कि मेरा बिग बॉस मराठी में भी डेढ़ महीने तक खूब फायदा उठाया… इतना ही नहीं आदिल ने 8 महीने मुझसे शादी को भी सीक्रेट रखवाया…. मैं अभी नाम नहीं बताऊंगी, लेकिन वक्त आने पर मैं फोटो वीडियो सब दिखाऊंगी।
View this post on Instagram
इस दौरान मीडिया के कैमरों के आगे राखी ने अपने आदिल के अफेयर्स को लेकर खुलकर बात की। राखी ने कहा मैंने आदिल को 10 बार चांस दिए हैं। आदिल सुधर जाओ लोग कहते हैं कि घर की बात मीडिया में क्यों करती हो… घर की बात रखकर मुझे फ्रीज में नहीं जाना है। आदिल उस लड़की का साथ देता है, इसलिए वह लड़की डंके की चोट पर कहती है कि- आदिल तुम्हें छोड़कर मेरे पास आएगा… मैंने आदिल को सलमान भाई, शाहरुख भाई और पूरी इंडस्ट्री से मिलवाया है और उसने मेरा फायदा उठाया है।