ऋतिक रौशन की बहन पर टूट चुका है दुखों का पहाड़, दो बार तलाक के बाद झेलाना पड़ा इतना बड़ा दर्द

बॉलीवुड इंडस्ट्री में राकेश रोशन (Rakesh Roshan) का परिवार हमेशा सुर्खियों का केंद्र रहा है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। उनके पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन (Rejesh Roshan) भी एक दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर चुके हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन की एक बहन (Hrithik Roshan Sister) भी है, जिनका नाम सुनयना रोशन (Hrithik Roshan Sister Sunaina Roshan) है।

hrithik roshan Sister Sunaina Roshan

2 शादी और एक सगाई टूटने का झेला दर्द

सुनयना रोशन भले ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर ना आई हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। सुनयना रोशन हमेशा अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को लेकर खबरों का केंद्र बनती रही हैं। बात सुनयना रोशन की निजी जिंदगी की करें तो बता दे अब तक उनकी दो शादियां और एक सगाई टूट चुकी है।

Rakesh roshan daughter with husband

कैंसर को भी सुनयना रोशन ने दी मात

सुनयना रोशन ऋतिक रोशन की बड़ी बहन है। अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के अलावा सुनयना कैंसर को भी मात दे चुकी है। सुनयना ने दो बार शादी की। उनके पहले पति का नाम आशीष सोनी है। आशीष सोनी से उन्होंने साल 2000 में तलाक लिया था। इसके बाद साल 2009 मैं उन्होंने दूसरी शादी मोहन नगर से की थी।

राजीव पॉल से जुड़ चुका है नाम

सुनयना और मोहन नागर की शादी दोनों परिवार की मौजूदगी में बेहद सादे ढंग से शादी की गई। हालांकि ये शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। इसके बाद सुनयना का नाम तीसरी बार टीवी एक्टर राजीव पॉल के साथ जुड़ा। दोनों की सगाई भी हुई, लेकिन बाद में यह रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया।

hrithik roshan family

सुनयना रोशन ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव झेले। उन्होंने कई रिश्तो का दामन थामा लेकिन हर बार उन्हें रिश्तो के टूट जाने का दर्द झेलना पड़ा। इस दौरान हर बार उनके पिता राकेश रोशन ही उनका सहारा बने और उनकी हर परेशानी से उबरने में उनकी मदद की।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।