Raju Srivastava Net Worth: पत्नी और बच्चों के लिए कितनी दौलत छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव, जानें नेटवर्थ से प्रॉपटी तक

कॉमेडी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक अपने कॉमिक अंदाज से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। राजू श्रीवास्तव को देश के चहेते कॉमेडियन के तौर पर गिना जाता था। बीते 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ (Raju Srivastava Death) रहे थे। कॉमेडियन अपने पीछे अपने परिवार में पत्नी शिखा (Raju Srivastava Wife Shikha Srivastava) और दो बच्चों (Raju Srivastava Kids) को छोड़ गए है।

Raju Srivastava

गजोधर भैया के नाम से मशहुर थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव को देशभर में गजोधर भैया के नाम से जाना जाता था। इसी नाम से उन्हें कॉमेडी की दुनिया में भी काफी शोहरत मिली थी। स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना काफी नाम कमाया था। अपने काम के जरिए ही उन्होंने अच्छी खासी दौलत भी हासिल की है।

Raju Srivastava

एक शो के लिए लेते थे 4 से 5 लाख फीस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव एक शो के लिए 4 से 5 लाख रुपए फीस चार्ज करते थे। राजू श्रीवास्तव की टोटल नेटवर्थ जानकर ही आप उनकी शोहरत का अंदाजा लगा सकते हैं। जहां एक ओर राजू श्रीवास्तव एक स्टेज शो के लिए 4 से 5 लाख रुपए की मोटी रकम लेते थे, तो वही वह विज्ञापन होस्टिंग और फिल्मों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते थे।

Raju Srivastava

कितने करोड़ के मालिक थे राजू श्रीवास्तव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए की है। इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव के पास कई शानदार भी घर भी है। मुंबई में स्थित उनके लग्जरी घर में हर तरह की सुख सुविधा मौजूद है। इस घर के अलावा राजू श्रीवास्तव के पास अपने पैतृक गांव कानपुर में भी एक आलीशान घर है।

Raju Srivastava

कारों के शौकीन थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी एक्टिंग के अलावा कार कलेक्शन का भी खास शौक था। उनके पास कई बेहतरीन कारें थी, जिनमें बीएमडब्ल्यू 3, ऑडी q7 और इनोवा जैसी कारें शामिल है। हालांकि राजू श्रीवास्तव को जमीन से जुड़े उस स्तर का कलाकार माना जाता था, जिसने कभी भी अपने पैसे की शानो-शौकत का दिखावा नहीं किया। राजू श्रीवास्तव कॉमेडी करने मंच पर उतरते तो उनकी भाषा में झलकता था कि वह किस तरह आम लोगों से जुड़े हुए हैं।

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर से की थी। इसके बाद वह आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, प्रेम की दीवानी और कैदी जैसी कई फिल्मों में नजर आये। राजू श्रीवास्तव को टेलीविजन के प्रसिद्ध शो शक्तिमान में भी काम करते देखा गया था। शक्तिमान सीरियल से राजू श्रीवास्तव ने काफी पॉपुलरिटी भी बटोरी थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।