Raju Shrivastav: 11वें दिन कैसी रही राजू श्रीवास्तव की तबीयत? डाक्टरों ने परिवार और फैंस के सामने तोड़ी चुप्पी

raju shrivastav latest news: कॉमेडी की दुनिया के बादशाह राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) की तबीयत को लेकर हाल ही में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जानकारी साझा की गई है। एम्स (Delhi AIIMS) द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की तबीयत में 11 दिन भी किसी तरह का कोई सुधार (Raju Shrivastav Health Update) नहीं हुआ है। बता दे राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती (Raju Shrivastav Admit In AIIMS) कराया गया था।

Raju Shrivastav

अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत

राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर परिवार, फैंस और उनके करीबी लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वही सामने है जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की सेहत के लिए परिवार ने शनिवार को पूजा भी रखी थी। गायक कैलाश खेर के कहने पर बीते दिनों राजू श्रीवास्तव के लिए खास तौर पर महामृत्युंजय जाप भी किया गया था।

एम्स के डॉक्टरों द्वारा राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि- राजू श्रीवास्तव की हालत पहले जैसी ही है। वह अब भी नाजुक स्थिति में बने हुए हैं। 12वें दिन भी राजू श्रीवास्तव का होश में ना आना डॉक्टर के लिए परेशानी की वजह बन गया है। 10 अगस्त से वह वैल्टीलेटर पर है और डॉक्टर की एक पूरी टीम उनकी देखभाल कर रही है।

Raju Shrivastav

12वें दिन भी नहीं हुआ राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार

दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर एम्स के डॉक्टर और परिवार वाले फैंस के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को भी उन्हें होश नहीं आया है और डॉक्टर उनकी स्थिति गंभीर बता रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में कई बार राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार की खबर भी सामने आई थी, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह सच नहीं है। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से ही गंभीर स्थिति में बने हुए हैं।

Raju Shrivastav

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने की लोगों से अपील

वही राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर भी कई बार सुर्खियों में छा चुकी है, जिसे लेकर उनके परिवार वालों और डॉक्टर ने लोगों से इस तरह की अफवाह फैलाने की अपील की है। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Raju Shrivastav Wife Shikha Shrivastav) ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि- राजू जी वॉरियर है, वह जिंदगी की इस जंग को जीतकर जरूर वापस आएंगे… आप सभी से अनुरोध है कि राजू जी की सेहत को लेकर झूठी अफवाह ना फैलाएं… इससे परिवार का मनोबल टूट जाता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।