राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) इस समय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं उनके परिवार का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग जीतकर वापस लौटेंगे। राजू की पत्नी और उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव (Raju Srivastav Daughter Antara Srivastav) का कहना है कि वह एक वॉरियर है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह जिंदगी की जंग जीतकर जल्द वापसी जाएंगे।
कौन है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव की बेटी का नाम साल 2006 में पहली बार सुर्खियों में आया था। इस दौरान वह महज 12 साल की थी और उन्होंने अपने साहस से पूरे देश का दिल जीत लिया था, जिसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी किया था। राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने महज 12 साल की उम्र में अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी मां की जान बचाई थी, बल्कि अपने पूरे परिवार को खुद पर गर्व करने का एक साहसी क्षण भी दिया था।
अंतरा श्रीवास्तव को क्यों मिला था राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
यह वाकया साल 2006 का है, जब राजू श्रीवास्तव के घर में चोर घुस आए थे। उस वक्त घर पर अंतरा श्रीवास्तव अपनी मां शिखा श्रीवास्तव के साथ अकेली थी। चोरों के पास बंदूक थी जिसकी नोक पर उन्होंने शिखा श्रीवास्तव को बंदी बना लिया था, लेकिन इस दौरान अंतरा ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से काम लिया और जैसे तैसे वह अपने बेडरूम में पहुंच गई। वहां से उन्होंने अपने पिता और पुलिस को फोन किया। इतना ही नहीं इसके बाद अंतर ने बेडरूम से अपने घर के वॉचमैन को आवाज लगाकर पुलिस को फौरन लाने के लिए भी कहा। अंतरा की सूझबूझ से वॉचमैन तुरंत पुलिस को लेकर पहुंचा और उसने चोरों को पकड़वा दिया। अंतरा की इस बहादुरी और समझदारी के लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था।
क्या काम करती है अंतरा श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव है। अंतरा श्रीवास्तव ने फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम कर चुकी है। 28 साल की अंतरा ने अब तक शादी नहीं की। वहीं बीते कुछ दिनों से पिता को लेकर सामने आ रही अफवाहों पर भी अंतर ने अपना रियेक्शन देते हुए लोगों से इस तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है। फिलहाल राजू श्रीवास्तव वेलटीलेटर पर है और 9 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
वहीं हाल ही में राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त अहसान कुरैशी ने मीडिया से बातचीत क दौरान बताया था, कि राजू श्रीवास्तव की देखभाल कर रही डॉक्टरों की टीम ने पूरी उम्मीद खो दी थी, लेकिन परिवार को पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर घर वापसी करेंगे। ऐसे में वह भी ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।