Raju Srivastava daughter: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 10 अगस्त को उन्हें जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली एम्स (Raju Srivastav Admit In AIIMS) में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में चल रहा है। वही राजू श्रीवास्तव को लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरह की अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही हैं, ऐसे में इन अफवाहों को लेकर उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव (Raju Srivastav Daughter Antara Srivastav) ने प्रतिक्रिया दी है। अंतरा श्रीवास्तव में कहा- फिलहाल पापा की हालत स्थिर है और बॉक्टर लगातार उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट देने की कोशिश कर रहे हैं। आप लोगों से अपील है कि पापा की सेहत (Raju Srivastav Health Update) को लेकर फर्जी खबरें ना फैलाएं।
कौन है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है। अंतरा एक्टिंग से लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तक काम कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंतरा श्रीवास्तव 28 साल की है लेकिन अभी उनकी शादी नहीं हुई है।
मुबंई में जन्मी है अंतरा श्रीवास्तव
अंतरा का जन्म 20 जुलाई 1994 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूली पढ़ाई ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है। अंतरा ने मुंबई के ही एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मास मीडिया इन एडवरटाइजमेंट की पढ़ाई की है।
राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अंतरा को दिया था ब्रेवरी अवॉर्ड
साल 2006 में अंतरा का नाम उस समय पहली बार सुर्खियों में आया था, जब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा उन्हें नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड दिया गया था। यह अवार्ड उन्हें उस घटना के लिए दिया गया था, जिसमें उन्होंने अपने घर में घुसे दो चोरों से अपने मां को पूरी बहादुरी दिखाते हुए बचाया था।
इस दौरान अंतरा ने खुद इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि उन चोरों के पास बंदूक थी। उन्हें सिर्फ इस बात का ख्याल था कि वह अपनी मां को कैसे बचाएं। इसके बाद वह बेडरूम में गई और उन्होंने अपने पिता और पुलिस को मदद के लिए बुलाया। इसके बाद उन्होंने कमरे की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को आवाज़ दी। चौकीदार और पुलिस ने आकर उनकी मां को गुंडों से बचा लिया।
कई फिल्मों के लिए कर चुकी है काम
अंतरा श्रीवास्तव ने साल 2013 में फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के लिए बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने मैक प्रोडक्शन में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया।
बता दे अंतरा श्रीवास्तव बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कई फिल्मों के लिए काम कर चुकी है। उन्होंने फुल्लू, पलटन, द जॉब, पटाखा और स्पीड डायल जैसी कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है। इसके अलावा साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म वोडका डायरीज से अंतरा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम काव्या था।