raju shrivastav funeral: कॉमेडी की दुनिया के बादशाह राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर गुरुवार को दुनिया को अलविदा (Raju Srivastav Dies) कह दिया। राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastav Death) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। इस महान कलाकार को आज पूरा देश अंतिम विदाई देगा। राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार (Raju Srivastava Last Rites) दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। इस दौरान राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि (Raju Srivastav Tribute) देने के लिए एक सभा का आयोजन भी किया गया है।
अंतिम सफर पर राजू श्रीवास्तव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को बुधवार को द्वारिका में उनके भतीजे मयंक श्रीवास्तव के घर ले जाया गया था। भतीजे के घर ही सुबह 8:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यही से सुबह 9:30 बजे के करीब उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। राजू श्रीवास्तव के निधन ने पूरे देश को बड़ा झटका दिया है। बीते 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया।
कॉमेडी के बादशाद राजू श्रीवास्तव का निधन
राजू श्रीवास्तव को आये हार्टअटैक के बाद से देश के हर हिस्से में पूजा-पाठ किया जा रहा था। फैंस को हाल ही में आए उनकी सेहत में सुधार के बाद एक उम्मीद से जागी थी, लेकिन 21 सितंबर को वो आस भी टूट गई। बता दे राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के लिए उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान दिल्ली में ही मौजूद है। साथ ही इस दौरान परिवार के अन्य रिश्तेदार भी राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में मौजूद है।
Delhi | Mortal remains of comedian #RajuSrivastav being taken to Nigambodh Ghat crematorium for last rites.
He passed away at AIIMS yesterday after being admitted here on August 10 after experiencing chest pain & collapsing while working out at the gym. pic.twitter.com/xosdquZoAY
— ANI (@ANI) September 22, 2022
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। वह 41 दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। वहीं राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव के निधन से फैंस काफी निराश है।
Delhi | Last rites of comedian #RajuSrivastav to be performed today; comedians Ahsaan Quresh and Sunil Pal arrived to pay their last respects
"He will always be remembered. He was our teacher," says Sunil Pal pic.twitter.com/zqSIZunqjJ
— ANI (@ANI) September 22, 2022
सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के कलाकारों से लेकर उनके फैंस तक सभी अपने-अपने अंदाज में राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान राजू श्रीवास्तव के जोक्स भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। लोग राजू श्रीवास्तव के हंसमुख अंदाज को याद करते हुए यही कह रहे हैं कि- सबको हंसाने वाला आज सबको रुला कर चला गया…अलविदा राजू श्रीवास्तव…