राजू श्रीवास्तव का आखरी वीडियो आया सामने, फैमिली संग अंताक्षरी खेलते दिखे, Viral हुआ Video

मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा (Raju Srivastava Pass Away) कह दिया है। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद राजू श्रीवास्तव अचानक जमीन पर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। वही 21 सितंबर को वह जंग हार गए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

वायरल हुआ राजू श्रीवास्तव का आखरी वीडियो

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनके परिवार वाले, चाहने वाले और करीबी रिश्तेदार सहित सभी लोग अपने-अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस कड़ी में राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो (Raju Srivastava Video Viral) भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राजू श्रीवास्तव का अंतिम वीडियो (Raju Srivastava Last Video Viral) बताया जा रहा है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मस्ती करते और गाने गाते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव का यह वीडियो दिल्ली एम्स में भर्ती होने से 15 दिन पहले का है। तबीयत बिगड़ने से 15 दिन पहले वह लखनऊ के राजाजीपुरम में अपने रिश्तेदारों के घर में शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान वह परिवार के साथ हंसते मुस्कुराते नजर आए थे। राजू श्रीवास्तव ने इस दौरान गाने भी गाए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ हमें तुमसे प्यार कितना गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। शादी समारोह के खास पलों में नजर आए राजू श्रीवास्तव के चेहरे पर हंसी का यह वीडियो देख उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।

फिल्मों से लेकर स्टेज तक…कॉमेडी के बादशाह थे राजू श्रीवास्तव

बता दे राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया में तो गजोधर भैया के नाम से मशहूर है, लेकिन इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने साल 2005 में स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में हिस्सा लेते हुए काफी लोकप्रियता बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, मुंबई टू गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी कई दमदार फिल्मों में काम किया। राजू श्रीवास्तव बिग बॉस के सीजन 3 में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव राजनीतिक पटल पर भी काफी सक्रिय थे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।