कोमा में चले गए Raju Srivastav, एम्स के डॉक्टरों ने कॉमेडियन की हेल्थ रिपोर्ट का किया खुलासा

कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) बीते 15 दिनों से होश में नहीं आए हैं। राजू श्रीवास्तव के हेल्थ (Raju Srivastav Health Update) को लेकर देश के तमाम हिस्सों से उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दे राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक (Raju Srivastav Heart Attack) आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल (Raju Srivastav Admitted In AIIMS) में भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त से बेहोश राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया है। वहीं उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटीलेटर पर रखा गया है।

Raju Srivastav

अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत

वहीं अब राजू श्रीवास्तव को लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल से ताजा जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक जिम में वर्कआउट के बाद हार्टअटैक के चलते बेहोश हुए राजू श्रीवास्तव कोमा में जा चुके हैं। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि बीते 15 दिनों से उन्हें अब तक होश नहीं आया है। बता दे बीते दिनों खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, जिसके चलते उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। हालांकि से लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया था।

Raju Srivastav

राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर क्या बोलें एम्स के डॉक्टर

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के बाद संभवत गिरने से राजू श्रीवास्तव कि दिमाग की एक नस ब्लॉक हो गई है, जिसके चलते वह कोमा में चले गए हैं। इसके लिए न्यूरो फिजियोथैरेपी की मदद ली जा रही है। देश के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर नीतीश नायक के नेतृत्व में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है।

Raju Srivastav

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 और 17 अगस्त की रात को राजू श्रीवास्तव के दिमाग का सीटी स्कैन भी किया गया था, जिसके बाद कहा गया था कि उनके दिमाग में पानी भर गया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजू श्रीवास्तव के कोमा में जाने और निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थी।

Raju Srivastav

राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने की थी लोगों से अपील

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी पत्नी ने लोगों से इस तरह की खबरें ना फैलाने की अपील भी की थी। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा था कि- इस तरह की खबरों से परिवार का मनोबल टूटता है। हमें यकीन है राजू जी एक वॉरियर है और वह जल्द जिंदगी की जंग लड़कर और उसे जीतकर एक बार फिर आप लोगों को हंसाने के लिए वापस जरूर आएंगे।

Kavita Tiwari