बॉलीवुड की दुनिया में कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजपाल यादव (Rajpal Yadav) वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। राजपाल यादव अपने आप में बॉलीवुड (Rajpal Yadav Movies) की कॉमेडी की पूरी दुनिया का छोटा पैकेट और बड़ा धमाका है। उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है सभी में अपने किरदारों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी है। राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के कुंद्रा में हुआ था। राजपाल यादव ने साल 1999 में अपने करियर (Rajpal Yadav First Film) की शुरुआत की, हालांकि पहचान प्यार तूने क्या किया से मिली थी। इसके बाद शुरू हुआ उनका बॉलीवुड सफर अब तक जारी है।
कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम
राजपाल यादव ने अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें अपना सपना मनी मनी, भूतनाथ, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, ढोल, मैं मेरी पत्नी और वो, चुप-चुप के, भूल भुलैया जैसी कई दमदार फिल्में शामिल है। हर फिल्म में उन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से हर किसी को अपना मुरीद बनाया। इतना ही नहीं राजपाल यादव की कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ उनकी पंच लाइन भी हमेशा टॉप ट्रेंड का हिस्सा रही है।
खलनायक से कॉमेडियन तक
बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही राजपाल यादव ने कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पहचान एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर बना ली और उन्हें कॉमेडी की दुनिया का किंग कहा जाने लगा। राजपाल यादव की निजी जिंदगी भी कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरी, लेकिन इसका असर कभी भी उनके करियर पर नजर नहीं आया। राजपाल यादव जब भी स्क्रीन पर नजर आए उन्होंने हर किसी को अपनी अदाकारी से हंसा-हंसा कर लोटपोट किया।
कई उतार-चढ़ाव से गुजरी जिंदगी
राजपाल यादव की निजी जिंदगी कई उतार-चढ़ावों से होकर गुजरी। उन्होंने दो शादियां की थी। राजपाल यादव की पहली पत्नी का नाम करुणा था। दरअसल बेटी ज्योति यादव के जन्म के तुरंत बाद ही पहली पत्नी का निधन हो गया। इसके बाद राजपाल यादव ने साल 2003 में दूसरी शादी राधा से की। राजपाल यादव और राधा की एक बेटी है जिसका नाम हनी है।
जब 2 सालों के लिए गायब हो गए थे राजपाल
राजपाल यादव के लिए बीते कुछ साल कई उतार-चढ़ाव भरी रहे। साल 2017 में राजपाल यादव ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी की। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी की शादी अपनी पैतृक आवास से की। राजपाल यादव के गृह जिला में हुई उनकी बेटी की शादी गांव के लिहाज से काफी ग्रैंड वेडिंग थी। 2 साल के ब्रेक के बाद राजपाल यादव ने फिल्म जुड़वा 2 से वरुण धवन के साथ एक बार फिर अभिनय की दुनिया में वापसी की है।
जब राजपाल यादव को जाना पड़ा जेल
राजपाल यादव का नाम बीते कुछ सालों में विवादों में घिरा रहा है। दरअसल 5 करोड़ रुपए का लोन वापस न चुका पाने के चलते साल 2013 में उन पर दिल्ली हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा दायर करने का भी आरोप लगा था। इसके लिए उन्हें 10 दिन की सजा भी हुई थी और राजपाल यादव इस दौरान तिहाड़ जेल में बंद रहे थे।