अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले राजपाल यादव ने 50 साल की उम्र में नाम बदलने का फैसला किया है। राजपाल यादव ने अपने नाम के साथ अपने पिता का नाम भी शामिल किया है। राजपाल यादव ने 50 साल की उम्र में अपना नाम क्यों बदला इस बारे में उनके फैंस सवाल कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं राजपाल यादव ने ऐसा क्यों किया?
दरअसल इसके पीछे एक वजह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपाल यादव के पासपोर्ट में राजपाल नवरंग यादव लिखा हुआ है इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना बड़े पर्दे पर भी यही नाम लिखाया जाए। इसलिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया। राजपाल यादव का नया नाम “राजपाल नवरंग यादव” है जो किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में दिखाई देगा।
उत्तर प्रदेश के हैं रहने वाले
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 में उत्तर प्रदेश में एक छोटे से गांव में हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपना कैरियर फिल्मों में बनाना चाहा। शुरुआती दिनों में राजपाल यादव ने गंभीर किरदार निभाया। राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में राजपाल यादव ने विलेन का किरदार निभाया था।
राजपाल यादव ने दो-दो शादियां की है
आपको बता दें कि राजपाल यादव ने दो-दो शादियां की है इनकी पहली पत्नी करुणा थी जिन से एक बेटी ज्योति भी है। ज्योति के जन्म ही उनकी मां करुणा का निधन हो गया था वही राजपाल यादव ने दूसरी शादी राधा से की. राधा पहली पत्नी से उम्र में 9 साल छोटी है। राधा की भी एक बेटी है कुछ समय पहले ही राधा ने दूसरी बेटी को भी जन्म दिया था।
बचपन से फिल्मों मे जाने का शौक
राजपाल यादव बचपन से थिएटर से जुड़े थे उन्होंने अपने होम टाउन शाहजहांपुर में कई नुक्कड और नाटकों में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया। अपना करियर बनाने के लिए राजपाल यादव मुंबई चले आए हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है।
कॉमेडी से कमाया नाम
शुरुआती दिनों में राजपाल यादव गंभीर किरदार निभा रहे थे। लेकिन इनकी पहचान एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर हुई है। राजपाल यादव ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिससे दर्शक हंस-हंस के लोटपोट हो गए। राजपाल यादव ने चुप-चुप के, अपना सपना मनी मनी, गरम मसाला, भूल भुलैया, खट्टा मीठा, फिर हेरा फे,री दे दना दन, मुझसे शादी करोगी, भागम भाग, चोर मचाए शोर, मालामाल वीकली जैसी कॉमेडी फ़िल्मों में प्रमुख किरदार निभाया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024