Rajinikanth Grandson Yatra Raja: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने साल 2004 में साउथ के सुपरस्टार धनुष संग शादी की थी। ऐश्वर्या और धनुष के दो बच्चे यात्रा राजा और लिंगा राजा है। हाल फिलहाल ऐश्वर्या और धनुष अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चाओं में छाए हुए हैं। दोनों के बीच रिश्ते की कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए हैं और इसका खुलासा दोनों ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया था। ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष का बड़ा बेटा यात्रा राजा लुक और स्टाइल के मामले में बिल्कुल अपने नाना रजनीकांत पर गया है, जिसकी झलक हाल ही में खुद ऐश्वर्या रजनीकांत ने दिखाई है।
नाना रजनीकांत की तरह लगते है यात्रा राजा
यह बात तो सभी जानते हैं कि रजनीकांत के दामाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना चुके हैं। तो वही रजनीकांत की बेटी भी कम नहीं है। बता दे ऐश्वर्या पेशे से डायरेक्टर है। इसके अलावा वह अपनी फिटनेस और अपने बच्चों का भी खास ख्याल रखती है। हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने बेटे के स्कूल में हुए स्पोर्ट्स डे की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जहां उन्होंने दिखाया कि उनका बेटा यात्रा राजा लुक के मामले में अपने नाना पर गया है।
ऐश्वर्या ने शेयर की बेटे की तस्वीरें
इन तस्वीरों के जरिए ऐश्वर्या ने बताया कि उनके बेटे यात्रा ने लॉग रन में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की और इसके बाद उन्हें इस कंपटीशन में ट्रॉफी भी मिली। यात्रा की जीत को लेकर ऐश्वर्या की खुशी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर साफ नजर आई, जिसके बाद फैंस ने भी यात्रा राजा को जमकर बधाई दी और साथ ही यात्रा राजा का कंपैरिजन उनके नाना से भी किया।
अगर आप भी यात्रा राजा की इन तस्वीरों को देखेंगे तो आप भी उनका कंपैरिजन रजनीकांत से करने लगेंगे। हालांकि यह बात अलग है कि यात्रा की इन तस्वीरों में उनके पापा धनुष की भी झलक दिखाई दे रही है। कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने जहां धनुष के साथ यात्रा राजा का कंपैरिजन किया, तो वहीं कई लोगों ने कहा कि- जवानी में रजनीकांत सर भी बिल्कुल ऐसे ही दिखा करते थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024