रजनीकांत और अक्षय कुमार है इंडस्ट्री के सबसे बड़े रईस, जाने कितनी है इनकी नेटवर्थ

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इस समय हर जगह खबरों के गलियारों में छाए हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों को सबसे हाईएस्ट टैक्स देयकर्ता (Rajinikanth Become Highest Tax Paid Actor)  के तौर पर सम्मानित किया गया है। बता दे हाल ही में इनकम टैक्स डे के मौके पर जहां एक ओर अक्षय कुमार को हाईएस्ट टैक्स देयकर्ता (Akshay Kumar Become Highest Tax Paid Actor) के तौर पर सम्मानित किया गया, तो वही तमिलनाडु आयकर विभाग द्वारा सबसे हाईएस्ट टेक्स्ट पेयर के तौर पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को भी सम्मानित किया गया। ऐसे में आपके दिमाग में इनकी नेटवर्थ को लेकर भी सवाल उठते होंगे। आइये हम आपको बताएं कितने करोड़ (Rajinikanth Net Worth) के मालिक हैं रजनीकांत और अक्षय कुमार (Akshay Kumar Net Worth) और एक फिल्म के लिए कितने रुपए (Rajinikanth Per Film Fees) वसूलते हैं।

 

करोड़ो के मालिक हैं रजनीकांत

रजनीकांत को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भगवान के तौर पर देखा जाता है। ऐसे में भले ही रजनीकांत को कभी उनकी अमीरी का दिखावा करते ना देखा गया हो, लेकिन उनके पास कई आलीशान घर और कई लग्जरी गाड़ियां है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत के पास चेन्नई में एक आलीशान बंगला है, जो तमाम तरह की सुविधाओं से लैस है। उनके इस घर में एक पोश गार्डन भी है। बता दे इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए है।

कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक है रजनीकांत

रजनीकांत का कार कलेक्शन भी जबरदस्त है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है, जिसमें उनके पास एक कस्टमाइज लिमोजिनी है जिसकी मार्केट में मौजूदा कीमत 5 से 6 करोड़ों पर है, लेकिन इस कार को रजनीकांत ने खुद कस्टमाइज कराया है जिसकी वजह से इसकी कीमत 22 करोड़ रुपए है। इसके अलावा रजनीकांत के पास 17 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम कार भी है।

बात उनकी नेटवर्थ की करें तो बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत 365 करोड रुपए के मालिक हैं। रजनीकांत एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं। बता दे आयकर विभाग ने रजनीकांत को हाल ही में हाईएस्ट टैक्स पे एक्टर के तौर पर सम्मानित किया है। इस दौरान रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने अवार्ड दिया था।

करोड़ो के मालिक है अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का खिलाड़ी कहा जाता है। अक्षय कुमार एक साल में 4 से ज्यादा फिल्मों में काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में आयकर विभाग द्वारा उन्हें भी हाईएस्ट टेक्ट देयकर्ता एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया था। हालांकि अक्षय की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अक्षय कुमार इस वक्त इंग्लैंड में है और अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं।

बात अक्षय कुमार की नेटवर्थ की करें तो बता दे अक्षय कुमार 369 करोड़ के मालिक हैं। अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 100 करोड रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास भारत के अलावा कनाडा में भी कई लग्जरी प्रॉपर्टी है। इसके अलावा उनके पास एक जैट भी है, जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।