हिंदी सिनेमा जगत (Bollywood Throwback Story) में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का नाम हमेशा एक सुपरस्टार के तौर पर लिया जाता है। राजेश खन्ना का स्टारडम 70 से 80 के दशक में कुछ ऐसा था कि वह करोड़ों दिलों पर राज (Rajesh Khanna Movies) करते थे। लड़कियों के बीच काका की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती थी, लेकिन इन सबके बावजूद दादा का दिल खुद से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Rajesh Khanna And Dimple Kapadia) पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली।
काका के अफेयर्स के चलते टूट गया था डिंपल संग रिशता
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली। दरअसल अंजु महेंद्रु के साथ चले लंबे अफेयर के बाद दोनों की शादी टूट गई। इस दौरान काका और डिंपल कपाड़िया के बीच दूरियां बढ़ती गई। इसके बाद वह अपनी दोनों बेटियों यानी ट्विंकल और रिंकी खन्ना को लेकर अलग हो गई।
छोटी बेटी की 5 महीने नहीं देखी थी शक्ल
राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से अलग तो हो गए, लेकिन उनका अपनी बेटियों के प्रति अलग ही लगा था। लेकिन इस दौरान एक वक्त ऐसा भी था जब काका ने अपनी छोटी बेटी रिंकी का चेहरा पैदा होने के 5 महीने तक नहीं देखा था। इसके पीछे एक बड़ा कारण था, जिसका जिक्र खुद डिंपल कपाड़िया ने किया था।
डिंपल कपाड़िया ने शादी के कुछ सालों बाद ट्विंकल को जन्म दिया। ट्विंकल के जन्म के कुछ साल बाद ही रिंकी का जन्म हुआ। रिंकी के जन्म से जुड़ा एक किस्सा डिंपल कपाड़िया ने मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान सुनाया। उन्होंने बताया- राजेश खन्ना हमेशा से एक बेटा चाहते थे, लेकिन जब रिंकी का जन्म हुआ तो उन्होंने 5 महीने तक रिंकी की शक्ल नहीं देखी।
अंतिम समय में साथ थी डिंपल
शादी के बाद भी राजेश खन्ना के लव-अफेयर की चर्चें ही नहीं रुके। उनके लगातार सुर्खियां बटोर अफेयर्स के चलते ही डिंपल कपाड़िया उनसे अलग हो गई। अपने जीवन के अंतिम सालों तक राजेश खन्ना अपने जीवन की सभी गलतियों के लिए डिंपल से माफी मांगते रहे, लेकिन उन्होंने उनकी जिंदगी में वापसी की। हालांकि जब वह बहुत बीमार थे तो उनकी देखभाल के लिए वह उनके घर आशीर्वाद में रहने लगी थी।