बॉलीवुड (Bollywood) से टॉलीवुड (Tollywood) तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर धनुष ने 18 साल बाद पत्नी ऐश्वर्या (Dhanush Aishwarya divorce) से अलग होने का फैसला किया है। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की बेटी ऐश्वर्या और सुपरस्टार धनुष ने अपने तलाक (Dhanush Aishwarya divorce news) की खबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया है। दोनों के अलग होने की खबर से फैंस काफी दुखी है। ऐसे में आइए हम आपको धनुष (Dhanush net worth) और ऐश्वर्या (Aishwarya net worth) की कुल नेटवर्थ के बारे में बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि धनुष एक फिल्म (Dhanush Movie Price) के लिए कितना चार्ज करते हैं।
एक गाने नए दिलाई वैश्विक पहचान
धनुष ने साल 2013 में हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस दौरान वह अपने गाने ‘कोलावेरी डी’ (Kolaveri-Di song) के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हुए थे। उनके इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा दिया था। इस गाने से धनुष की आवाज को पहचान मिली थी।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं धनुष-ऐश्वर्या
धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। साल 2020 के रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल में धनुष ने 145 करोड रुपए की कमाई की थी। वहीं बात साल 2021 की करें तो इस साल धनुष ने 160 करोड रुपए की कमाई की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धनुष एक फिल्म के लिए करीब 7 से 8 करोड रुपए चार्ज करते हैं। बीते 5 सालों में धनुष की नेटवर्थ एक से दो मिलियन डॉलर हो गई है। धनुष फिल्मों के अलावा एडवर्टाइजमेंट और अन्य दूसरे बिजनेस से भी कमाई करते हैं।
लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं धनुष
बात धनुष के लग्जरी लाइफ़स्टाइल की करें तो बता दे धनुष के पास चेन्नई के पॉश इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वही अब तलाक के बाद इस बंगले में धनुष अकेले ही रहेंगे। धनुष के इस घर की कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए है।
बात रजनीकांत की बेटी और धनुष की पत्नी ऐश्वर्या की नेटवर्थ की करें तो बता दे ऐश्वर्या पेशे से एक सिंगर हैं और हर साल करीब 7 से 35 करोड रुपए की कमाई करती है।
धनुष और ऐश्वर्या की टोटल नेटवर्क की बात करें तो दोनों कुल मिलाकर करीबन 200 करोड़ रुपए सालाना कमाते हैं। दोनों ने अभिनय के अलावा कई दूसरे कारोबार में भी अपना हाथ आजमाया है, जिसमें डायरेक्शन, प्लेबैक सिंगर और प्रोड्यूसर भी शामिल है।