Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बीते काफी लंबे समय से खबरों के गलियारों में छाए हुए हैं। दरअसल राज कुंद्रा बीते काफी लंबे समय से पोर्नोग्राफी फिल्मों (Raj Kundra Pronography Case Upadte) के मामले में फंसे हुए हैं। वहीं अब राज कुंद्रा ने इस मामले में एक नया खुलासा किया है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा ने इस खुलासे को लेकर सीबीआई को एक चिट्ठी (Raj Kundra Latter To CBI) भी लिखी है, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कुछ बड़े अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पोर्नोग्राफी केस में फंसाया गया है।
राज कुंद्रा ने की सीबीआई जांच की मांग
इस चिट्ठी में खुद राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। राज कुंद्रा ने कहा है कि उनका इस तरह की अश्लील ऐप से कोई लेना देना नहीं है। याद दिला दें कि मुंबई पुलिस ब्रांच की पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था और अब पोर्नोग्राफी मामले में वह जमानत पर बाहर है। वही अब जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा ने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
राज कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच पर लगाए गंभीर आरोप
पोर्नोग्राफी मामले में फंसे राज कुंद्रा ने सीबीआई को पत्र लिखकर मुंबई क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि एक बड़े बिजनेसमैन ने व्यवसायी प्रतिस्पर्धा के चलते मुंबई पुलिस को उनके पीछे लगा दिया है और वह इसी साजिश के चलते गिरफ्तार भी किए गए थे।
चिट्ठी में राज कुंद्रा ने किये कई खुलासे
राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखे अपने पत्र में पुलिस अधिकारियों को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने इस दौरान इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि वह उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें इस मामले में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। राज कुंद्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इस मामले में पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। राज कुंद्रा ने अपने पत्र में दावा किया है कि पोर्न फिल्में बनाने और इससे जुड़ी किसी भी तरह की ऐप से उनका कोई संबंध नहीं है। इस मामले में दायर की गई मूल चार्जशीट में उनका नाम ना होते हुए भी पुलिस ने उन्हें बेवजह इस मामले में घसीटा है।
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि मुंबई पुलिस ने इस दौरान गवाहों पर जबरदस्ती दबाव डाला है कि वह मेरे खिलाफ बयान दें। राज कुंद्रा ने कहा कि- वह खुद चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो।