Indian Railways: ट्रेनों में नहीं है सीट खाली तो बुक करें M कोच, सफर में नहीं आएगी कोई परेशानी, जाने डीटेल्स

Indian Railways: हमारे देश भारत में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। दूरी चाहे लंबी हो या छोटी लोग ट्रेनों से तय करना ज्यादा अच्छा मानते हैं क्योंकि ट्रेनों से सफर तय करने में ज्यादा थकान नहीं होती है।इंडियन रेलवे रोजाना अपने सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है साथ ही नई-नई ट्रेनों को भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए लांच कर रहा है।

रेलवे के द्वारा भी यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ट्रेनों में कई तरह की फैसिलिटी लेकर आ रहा है साथ ही ट्रेनों में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।

ट्रेनों में सफर करने के लिए कोचों को अलग-अलग क्लास में बांटा गया है। यात्री अपने बजट और सुविधा के अनुसार टिकट बुक करते हैं और अलग-अलग क्लास में यात्रा करते हैं। अपने ट्रेनों में अक्सर SL, 1A, 2A, 3A, 2S और CC आदि कोच देखा होगा।

लेकिन अब ट्रेनों में एक नया कोच देखने को मिल रहा है जिसको M1, M2 कहा जाता है। सन 2021 में रेलवे के तरफ से थर्ड एसी कोच में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कुछ कोच जोड़ा गया था और इस कोच को M कोड के नाम से जाना जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि यह सुविधा कुछ ही कोच में दी जाती है सभी कोच में यह सुविधा नहीं मिलती है।

whatsapp channel

google news

 

Indian Railways:जानिए क्या होता है M कोच

रेलवे के द्वारा थर्ड एसी इकोनामी कोच पुराने थर्ड एसी TIRE के मुकाबले काफी ज्यादा स्टैंडर्ड है।इस बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है।AC 3 इकोनामिक कोच में हर सीट के यात्री के लिए अलग-अलग AC डक लगाया गया है। साथ ही साथ हर सीट पर बॉटल स्टैंड रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था भी की गई है।यह सीट 72 घंटे के लिए मौजूद होती है।

Also Read:Good News: बिहार के टीचरों की हुई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश कुमार ने सैलरी के लिए जारी किये इतने करोड़; कब आयेगी सैलरी?

AC-3 टियर और AC-3 इकोनॉमी में क्या होता है अंतर

AC-3 इकोनॉमी क्लास एक 3 टायर की तरह ही कोच होता है। लेकिन इसमें एक्स्ट्रा सुविधा मिलती है और यात्रियों के सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाता है। इकोनॉमी क्लास होने की वजह से इसमें कई तरह की एक्स्ट्रा सुविधा दी जाती है।

Share on