Bajaj Upcoming Bikes: बजाज की गाड़ियां मार्केट में खूब पसंद की जाती है। लंबे समय से बजाज ने अपनी धाक बाजार में जमा कर रखा है। जबरदस्त फीचर्स और रेंज की वजह से बजाज के गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं अब मार्केट में बजाज के द्वारा जल्दी एक कंप्यूटर बाइक लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। करीब से देखने पर पता चलता है कि यह मॉडल कंपनी के रगड़ वर्क हॉर्स के CT लाइनअप के आगामी मॉडल होने वाली है। टेस्टिंग के दौरान इसके अधिकांश भाग को कर किया गया था।
यह एक जबरदस्त बाइक होने वाली है। शुरुआती डिटेल्स कि अगर बात करें तो इसमें गोलाकार हेडलाइट और लंबा चौड़ा हेंडलबार के साथ कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स, मौजूदा सिटी 125X के जैसा है जिसे कंपनी के द्वारा पिछले साल पेश किया गया था। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है जो कि लोगों को प्रभावित कर रहा है। इसके साथ ही साथ नए मॉडल में कई अन्य छोटे एलिमेंट्स भी आपको मिलेंगे।
Bajaj Upcoming Bikes: काफी अलग होगी यह कंप्यूटर बाइक
बता दे कि इस कंप्यूटर बाइक में लगा हैंडगार्ड काफी अच्छा है। इसे बजाज प्लैटिना 110 एबीएस जैसे मॉडल में ऐसा देखा गया था। इसमें सम्प गार्ड और ब्रेस्ड हेंडलबार भी इस सेगमेंट में आमतौर पर आपको देखने को नहीं मिलता है। बता दे कि यह सभी फीचर्स सिटी 125X के जैसा होगा जिसको कंपनी के द्वारा पिछले साल मार्केट में उतर गया था।
Also Read: Plusur P150: मार्केट में धमाल मचाने आ रही है नई पल्सर, फीचर्स होंगे बेजोड़, जानिए कितनी होगी कीमत
जल्द मार्केट में लांच होगी नई पल्सर
इस बाइक का डिजाइन काफी प्रभावित करने वाला होगा। नया मॉडल कंपनी के लाइनअप में मौजूद CT 125X के ऊपर होने वाला है, इसमें एलॉय व्हील्स के लिए अधिक प्रीमियम स्प्लिट स्पोक डिजाइन है। लेकिन इसमें छोटे 125 के मुकाबले पीछे लगेज रेट की कमी देखने को मिलेगी। इसमें जबरदस्त डिजाइन दी रहेगी जो कि लोगों का दिल जीत लेगी। इसके अलावे बजाज ने पल्सर P150 को बंद कर दिया है, अब 150cc पल्सर रेंज में नया N150 और पुरानी पल्सर 150 ही मौजूद है. इस वजह से इस सेगमेंट में एक मजबूत कम्यूटर मोटरसाइकिल के लिए स्पेस खाली है.