वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे स्टार किड है, जिन्होंने अपने पिता की छवि से अलग अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इंडस्ट्री के तमाम स्टार किड्स में से वेदांत अपनी खुद की पहचान से जाने जाते हैं। वेदांत माधवन बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे (R Madhavan Son Vedaant Madhavan) हैं। आर माधवन ने अपने बेटे को हमेशा ही इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रखा है। उनके बेटे वेदांत माधवन ने स्विमिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने और देश का नाम रोशन करने की ठान ली है। एक के बाद एक वेदांत स्विमिंग में कई रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। इस कड़ी में अब माधवन माध्यम ने स्विमिंग में नेशनल रिकॉर्ड (Vedaant Madhavan Made National record in swimming) तोड़ दिया है, जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
वेदांत माधवन ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 1500 मीटर फ्रीस्टाइल अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से देश का नाम रोशन किया है। वेदांत माधवन की इस उपलब्धि के बारे में खुद उनके पिता बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने बताया है, जिसके बाद से लोग लगातार उन्हें इस की बधाई दे रहे हैं।
Never say never . ????????????❤️❤️???????? National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️????????@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
आर माधवन ने ट्विटर पर अपने बेटे का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कभी ना मत कहिए… फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा… उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे अपने बेटे को भी टैग किया है। इस वीडियो में आप वेदांत माधवन की रफ्तार और उनकी फूर्ति देख सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर वेदांत माधवन की तारीफ कर रहे हैं।
कई बार किया देश का नाम रोशन
बता दे यह पहली बार नहीं है जब आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने देश का नाम रोशन किया हो। इससे पहले भी वह कई बार स्विमिंग में कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। याद दिला दे अप्रैल महीने में हुई प्रतियोगिता में भी वेदांत ने गोल्ड मेडल जीता था, जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।