R Madhavan का बड़ा खुलासा, बोलें- 4 सालों से नहीं कमाया एक भी रुपया, बेहद डर में हूं’

आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ-साथ कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शिरकत लेने को लेकर खासा चर्चा में छाए हुए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री (R Madhavan Film Rocketry) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है और फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर खासा बढ़ गई है। वही हाल ही में खुद एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने इस फिल्म (Rocketry) को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए। इस दौरान माधवन (R Madhavan New Film) ने इस फिल्म को लेकर अपने डर को भी जग जाहिर किया।

R Madhavan

रॉकेट्री को लेकर डर में है आर माधवन

दरअसल इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा- मेरा एक बेटा है। कोविड काल में मैंने एक भी पैसा नहीं कमाया। हालांकि इससे 2 साल पहले भी मैंने कोई पैसा नहीं कमाया था, क्योंकि मैं रॉकेट्री में बिजी था। जिन चीजों ने मुझे जिंदा रखा वह था ओटीटी… जो मेरे लिए मौका था, लेकिन इसके अलावा मैंने कोई फिल्म नहीं की। साल 2017 में मेरी आखिरी फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हुई थी। इसलिए मुझे अपकंमिग फिल्म को लेकर डर लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

आर माधवन ने कहा कि- मेरे इस कठिन समय में मेरी पत्नी सरिता का मेरे साथ पूरा सपोर्ट रहा है। उनके मुताबिक उनकी पत्नी हर हालत में उनके साथ उनकी हिम्मत बनकर खड़ी रहती है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

R Madhavan

वैज्ञानिक नंबी नारायण की बायोपिक है रॉकेट्री

बता दे रॉकेट्री फिल्म मशहूर वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को खुद आर माधवन ने ही लिखा है। वही डायरेक्टर के इस प्रोजेक्ट को बीच में छोड़ने के कारण आर माधवन ने ही इसका डायरेक्शन भी संभाला है। लीड रोल में भी आर माधवन ही नजर आने वाले हैं। वहीं अब कांस फेस्टिवल में फिल्म की जमकर तारीफ हुई, लेकिन फिर भी वह इस फिल्म को लेकर डरे हुए हैं। बता दें रॉकेट्री फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Kavita Tiwari