Rashmika Mandanna Luxury House And Car Collection: रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश के तौर पर जाना जाता है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका मंदाना अपने दमदार अभिनय और अपनी बेशुमार खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती है। रश्मिका की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। पुष्पा फिल्म में निभाये श्रीवल्ली किरदार से रश्मिका मंदाना ने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल की है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाली रश्मिका मंदाना कितने करोड़ की मालकिन है?
रश्मिका मंदाना की नेटवर्थ (Rashmika Mandanna Net Worth)
‘पुष्पा’ फिल्म में गरीब लड़की का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना असल जिंदगी में बेहद लैविश लाइफ स्टाइल जीती है। रश्मिका करोड़ों की मालकिन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका की टोटल नेटवर्थ 45 करोड़ रुपए की है। वह हर महीने 40 लाख रुपए कमाती है। रश्मिका की कमाई के जरियों की बात करें तो बता दे कि फिल्मों के अलावा वह स्टेज परफॉर्मेंस, मॉडलिंग और विज्ञापन के जरिए भी करोड़ों में कमाई करती हैं। रश्मिका मंदाना की सालाना कमाई 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। बता दे रश्मिका अपने एक फिल्म प्रोजेक्ट के लिए 4 करोड रुपए फीस चार्ज करती है।
बेहद आलीशान है रश्मिका मंदाना का घर (Rashmika Mandanna Luxury House)
रश्मिका मंदाना एक बेहद खूबसूरत और आलीशान घर में रहती हैं। उनके पास मुंबई में भी एक बेहद खूबसूरत और आलीशान घर है। इसके अलावा कर्नाटक में वह एक लग्जरी घर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपए से ज्यादा है। रश्मिका के पास मुंबई और कर्नाटक के अलावा हैदराबाद में भी एक घर है, जो हर तरह की सुख सुविधा से लैस है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है।
रश्मिका मंदाना कार कार कलेक्शन (Rashmika Mandanna Car Collection)
बात रश्मिका मंदाना के कार कलेक्शन की करें तो बता दें कि उनके कार के बेड़े में कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी है। एक्ट्रेस के पास एक करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज़ सी-क्लास कार है। इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में 60 लाख की ऑडी q3 और रेंज रोवर जैसी शानदार कारें भी शामिल है। रश्मिका मंदाना को आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियों के अलावा महंगे हैंड्स बैग्स का भी बेहद शौक है।