Allu Arjun Birthday: दुनिया की सबसे मंहगी वैनिटी वैन के मालिक है अल्लू अर्जुन, नेटवर्थ जान उड़ जायेंगे होश

Allu Arjun net worth: ‘पुष्पा’ फिल्म से वैश्विक स्तर पर पापुलैरिटी बटोरने वाले साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आलम यह है कि अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर माने जाते हैं। एक्टिंग के अलावा अल्लू अर्जुन के डांस मूव्स और उनका काम भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है ।अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर के हर इंडस्ट्री में उनके फॉलोअर्स फैले हुए हैं।

अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार भी कहा जाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन सिर्फ शानदार फिल्में ही नहीं करते, बल्कि शानदार लाइफस्टाइल भी जीते हैं। दुनिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन भी अल्लू अर्जुन के पास है। ऐसे में आइए हम आपको अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ से लेकर उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल तक की कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

100 करोड़ का है अल्लू अर्जुन का घर

अल्लू अर्जुन का घर किसी ड्रीमहाउस से कम नहीं है। उनका यह लग्जरी हाउस हैदराबाद में है, जिसकी कीमत 100 करोड रुपए के करीब है। अल्लू अर्जुन अपने इस घर में अपने माता-पिता अपनी पत्नी स्नेहा और बच्चों के साथ रहते हैं। अल्लू अर्जुन के इस घर का नाम मीनिमलिस्ट है। अल्लू अर्जुन के इस आलीशान घर में हर तरह की सुख सुविधा मौजूद है। स्विमिंग पूल से लेकर होम थिएटर, जिम और बच्चों के खेलने का एक बड़ा सा प्लेग्राउंड… हर बात का इस घर में एक खास तौर पर ख्याल रखा गया है।

प्राइवेट जेट से सफर करते हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने अपने इसी प्राइवेट जेट से जाते हैं। अल्लू अर्जुन अपने इस प्राइवेट जेट की तस्वीरें कई बार अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर चुके हैं।

7 करोड़ की है अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन

बता दे अल्लू अर्जुन के पास दुनिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन है। उनकी कीमत 7 करोड़ रुपए है। पुष्पा स्टार कि इस वैनिटी वैन के इंटीरियर में ‘AA’ लिखा हुआ है, जिसका मतलब है अल्लू अर्जुन… इसके अलावा भी अल्लू अर्जुन के पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। इस लिस्ट में रेंज रोवर वॉग ब्लैक से लेकर Hummer H2 कार मौजूद है।

अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ कितनी है?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की टोटल नेटवर्थ 350 करोड़ रुपए की है। बता दे ‘पुष्पा: द रूल’ फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 100 करोड़ रुपए फीस ली थी। अल्लू अर्जुन फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी भारी-भरकम कमाई करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बिजनेस में भी अपना पैसा लगाया है। खासतौर पर उन्होंने बेस्ट हेल्थ केयर स्टार्टअप CallHealth Services में बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया है। साथ ही अल्लू अर्जुन का खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha है, जिस पर तेलुगु और तमिल फिल्मों को रिलीज किया जाता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।